Etawah: आगरा लखनऊ एक्प्रेसवे पर आज तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इटावा जनपद के थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरखा के पास चैनल नंबर 127 पर लखनऊ से जयपुर जा रहे दवाईयों के से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब गाड़ी स्पीड में थी। आग इतनी भयानत थी कि पिकअप ट्रक पूरी तरीके से धूं धूं कर जल उठा।
#WATCH | Uttar Pradesh: Truck caught fire on Agra-Lucknow Expressway under Usrahar police station area. pic.twitter.com/LlIuzUzWH7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2023
वहीं उसमे रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार इस घटना की सूचना मिलने पर यूपीडा टीम मौके पर पहुंची। यहां पर उन्होंने फायरब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया। अग्नीशन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण एक्प्रेसवे पर 3 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया।
घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया यह दवाइयों से भरा हुआ ट्रक था जो लखनऊ से जयपुर जा रहा था तभी किन्हीं कारणों से इसमें सुबह 6 बजे आग लग गई और यह ट्रक जलकर राख हो गया, आग पर काबू पा लिया गया है, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है चालक परिचालक सुरक्षित हैं जो जाम लगा था जाम खुलवा दिया गया।
लखनऊ से जयपुर जा रहे दवाईयों से भरे पिकअप ट्रक में आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नही है। ये हादसा इटावा जनपद में हुआ है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आग लगने के बाद गाड़ी के ड्राईवर ने किसी तरीके अपनी जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में किसी के घायल हताहत होने की खबर नही है।हालांकि दवाईयों से भरे ट्रक में लदा सामान पूरी तरीके सं जलकर खाक हो गया।
न्यूज एजेंसी एनआई के अनुसार एएसपी रुरल सत्यपाल सिंह ने बताया कि आज तड़के सुबह सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक गुवाहाटी से जयपुर जा रहा था। ट्रक में दवाइयां लदी हुई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Cabinet Meeting 2023 : सीएम योगी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक, 20 से अधिक प्रस्तावों पर लगी मुहर