UP Board Exams Admit Card 2023: (UP Board Secretary Divyakant Shukla gave important information on 10th and 12th admit cards): आज से सभी जिलों में यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र भेजे जा रहे है। इसके बाद प्रवेश पत्र को विद्यालयों पर भेजा जायेगा। बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी तीन दिन बाद से अपने विद्यालय से प्रवेश पत्र ले सकते हैं।
इसके अलावा आप यूपी बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। इस साल की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होनी हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि परीक्षार्थी को किसी प्रकार की असुविधा होने पर यूपी बोर्ड के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
इस साल की बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए बहुत सख्ती अपनाया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर ले जाना मना है। परीक्षा केंद्रों पर इसकी सख्ती से जांच की जाएगी। महिला निरीक्षक छात्राओं की तलाशी के लिए केंद्रों पर मौजूद रहेंगी। सीएम योगी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को नकल रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है।
इस बार बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। आपको बता दे, सभी परीक्षार्थीयो को उत्तर पुस्तिका के सभी पन्नों पर रोल नंबर लिखना होगा। जिस विषय की परीक्षा होगी उस विषय के निरीक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में करीब 58 लाख छात्र-छात्राएं हिंसा लेंगे। इनमे से 10वीं के 31.2 लाख छात्र और 12वीं कक्षा के 27.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस साल की परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों के 8,752 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। 3 मार्च को 10वीं की परीक्षा और 4 मार्च को 12वीं की परीक्षा समाप्त होगी। इस साल की बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में होनी है। पहली शिफ्ट प्रातः 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।