अमरोहा में चार भाइयों ने मिल कर अपने मामा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामला यूपी के जनपद, अमरोहा से है, जहां तरौली गांव में रहने वाले एक युवक ने एक गाय को अवारा छोड़ दिया। गाय को छोड़ने के बाद पाजी के रहने वाले युवक के मामा ने उस गाय को पकड़ लिया। कुछ वक्त बाद जब गाय दूध देने के लिए हो गई, तो भांजे अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर चुपके से अपने मामा के घर से चुपके-चोरी गाय खोलकर ले गए। जब मामा को पता चला कि उसके भांजे गाय खोल कर ले जा रहे है तो, उसने अपने भांजे को रास्ते में रोक लिया।
जिसके बाद भाइयों ने मिलकर अपने मामा को पीट-पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के कारण इलाके में सनसनी फैल गई। तो वहीं, हत्यारे हत्या करके मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बता दें, सनसनी माहौल देखते हुए दो थानों की फोर्स को मौके पर लगा दिया गया है।