Uttarakhand Budget: (Dhami government will focus on these points in the preparation of its budget) केंद्रीय बजट के बाद अब उत्तराखंड सरकार अपने बजट की तैयारियों में जुट गई है। राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि सरकार इस बार का बजट सत्र गैरसैण में आयोजित कर सकती है। जिसको लेकर आगामी कैबिनेट बैठक में इसका निर्णय लिया जाएगा।
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर धामी सरकार एक्टिव मोड पर है। बता दें कि,
केंद्रीय बजट के बाद अब उत्तराखंड में धामी सरकार अपने बजट की तैयारियों में जुट गई है। जिसके लिए सरकार ने 25 फरवरी से पहले जनता से बजट पर सुझाव आमंत्रित किए हैं। वहीं राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि सरकार इस बार का बजट सत्र गैरसैण में आयोजित कर सकती है। जिसको लेकर आगामी कैबिनेट बैठक में इसका निर्णय लिया जाएगा।
इसके साथ ही वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि सरकार ने बजट का स्वरूप तय करने के लिए फिलहाल आम लोगों की राय जानने का काम शुरू कर दिया है। वहीं आम लोगों से संवाद के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसके बाद फिर लोगों की इच्छा के अनुसार बजट को तैयार किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य का बजट मार्च दूसरे सप्ताह में गैरसैंण में आयोजित होने की उम्मीद है। जल्द ही इस संदर्भ में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।
बताते चलें कि, इस बार के बजट को बनाते समय काफी बातों को ध्यान में रखा जा रहा है। सरकार आगामी बजट में उन विभागों और योजनाओं में वित्तीय प्रावधान बढ़ा सकती हैं, जिनसे किसानों, महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों की आजीविका में बढ़ोतरी हो और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ें। वहीं माना जा रहा है कि राज्य के बजट में अधिक से अधिक फोकस केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर होगा। जिसमे कि कृषि, पशुपालन, मत्स्य, सामाजिक कल्याण, कौशल, उद्यानिकी विकास से संबंधित योजनाओं पर जोर दिया जाएगा।