होम / UP Politics: राहुल गांधी ने कहा सीएम योगी को ‘ठग’, बीजेपी ने किया पलटवार

UP Politics: राहुल गांधी ने कहा सीएम योगी को ‘ठग’, बीजेपी ने किया पलटवार

• LAST UPDATED : February 7, 2023

(Former Congress President Rahul Gandhi called Chief Minister Yogi Adityanath a ‘thug’.): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘ठग’ कहा। फिर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया है।

UP Politics: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘ठग’ कहा। इस प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी की राहुल गांधी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया आई है। डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल द्वारा कांग्रेस सांसद पर पलटवार किया गया है।

राहुल गांधी को माफी मांगी चाहिए– सांसद जगदंबिका पाल

वहीं, सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी के ठग वाले बयान पर जवाब देते हुए लिखा कि, “राहुल गांधी को माफी मांगी चाहिए। हिंदुओं और गोरखनाथ मठ का राहुल गांधी ने अपमान किया है। शायद इसी वजह से उन्हें पप्पू कहा जाता है।” कांग्रेस सांसद ने कहा था कि, “बीजेपी देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है।”

राहुल गांधी का धर्म-वार

राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता, तो वह जो भी करते हैं वो नहीं करते। वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं।” आगे बढ़ते हुए हुल गांधी ने कहा कि, वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं।’’ कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सवाल किया कि, ‘‘यूपी में जो ‘धर्म की आंधी’ चल रही है, इस स्थिति में कांग्रेस क्या करेगी?’’

महिलाओं के सवाल पर कांग्रेस सांसद का जवाब

महिलाओं के सवाल पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘‘आपने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है। पर यह धर्म नहीं हैं।“ आगे राहुल गांधी ने कहा, “ मैंने इस्लाम को बारे में पढ़ा हैं, ईसाई धर्म के बारे में भी पढ़ा हैं। यहूदी धर्म के बारे में भी पढ़ा है और बौद्ध धर्म के बारे में भी जानता हूं। साथ ही हिंदू धर्म को भी समझता हूं। कोई भी धर्म नफरत फैलाने की सलाह नहीं देता।“

बीजेपी की ओर से राहुल गांधी को पलटवार

राहुल गांधी ने कहा कि, “जैसे ही व्यक्ति तपस्या करना बंद कर देता है तो उसके लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है।“ कांग्रेस सांसद ने कहा कि, “कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, बल्की बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इससे बिलकुल अलग हैं।“ राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी की ओर से पलटवार शुरू हो गया है। जिसपर बीजेपी सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें-

Uttarakhand News: हल्द्वानी वासियों को सीएम धामी की सौगात, गौलापार में सीवरेज ट्रीटमेंट वेस्ट प्लांट का किया शुभारंभ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox