Sultanpur Train Accident: यूपी के सुल्तानपुर में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास गुरुवार (16 फरवरी) सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। वहीं एक मालगाड़ी के करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हुआ है।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी सहित रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित होने से दर्जनों ट्रेनें खड़ी हो गई।
दरअसल, ये मामला है सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास का। जहां आज भोर में करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी का ड्राइवर घायल बताया जा है। वहीं हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन तो क्षतिग्रस्त हो ही गए हैं साथ ही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना के बाद लखनऊ और वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है।