होम / UP Politics: निकाय चुनाव से पहले धार्मिक बयानबाजी कर रही बीजेपी, मायावती का सरकार पर हमाला

UP Politics: निकाय चुनाव से पहले धार्मिक बयानबाजी कर रही बीजेपी, मायावती का सरकार पर हमाला

• LAST UPDATED : February 17, 2023

UP Politics: हाल ही में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र ही था और वही रहेगा। सीएम के इस बयान के बाद से प्रदेस में राजनीति होने लगी है। एक तरफ मुख्य विपक्षी दल सपा ने सरकार को घेरने का काम किया है तो वहीं आज बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ऐसी बयानबाजी कर के सरकार लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार निकाय चुनाव से पहले ऐसी बयानबाजी कर महंगाई, बेरोजारी समेत तमाम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

मायावती ने किया ट्वीट

बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” देश के अति-मानवतावादी संविधान पर गर्व व उस पर निष्ठापूर्वक अमल करके जनकल्याण करने के बजाय भाजपा द्वारा यूपी निकाय चुनाव से पूर्व इसके हिन्दू राष्ट्र होने सम्बंधी बयान बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की भीषण समस्याओं व सरकारी विफलताओं से लोगों का ध्यान बाँटने का छल/छलावा।”

आगे उन्होंने लिखा कि “संविधान की शपथ लेकर उच्च संवैधानिक पद पर बैठने वाले लोगों को ऐसी घोर स्वार्थ की राजनीति शोभा नहीं देती। जो सरकार संविधान के मान-मर्यादा की परवाह न करके अपने शपथ का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करे उस राज में जनहित व जनसंतोष कैसे संभव? चुनावी स्वार्थ की अति राजनीति घातक”।

उन्होंने कहा कि ” इस बीच, यूपी में बीएसपी को हर स्तर पर मजबूत करने तथा पार्टी के जनाधार को शहर-शहर व गाँव-गाँव में बढ़ाने के साथ ही यहाँ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी आदि के सम्बंध में पिछले कई दिनों से हो रही कुछ मण्डलों की समीक्षा बैठकों में कमियों को दूर करने हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देश।”

जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले कुछ समय में प्रदेश में निकाय चुनाव होने को है। वहीं आगामी वर्ष में लोक सभा के सामान्य चुनाव होने को हैं। इससे पहले मायावती चुनावी तैयारियों में जुट गई है। आपको बता दें कि पिछले कई चुनावों में बीएसपी अच्छा प्रदर्शन करने में अक्षम रही है। विगत विधान सभा चुनाव में बीएसपी ने सिर्फ एक सीट पर विजय प्राप्त की थी।

ये भी पढ़ें- UP Politics : पहले होगा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार, फिर चुनाव में उतरने का मिलेगा मौका, जानें बीजेपी की रणनीति…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox