UP Politics: समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhlesh Yadav ) लगातार सरकार पर हमलावर है. सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाली के स्तर पर पहुंच गई हैं। अस्पतालों में दवा और इलाज दोनों का अभाव है। सीएम योगी के तमाम दावों के बावजूद अस्पतालों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
उन्होंने कहा कि कन्नौज ( Kannauj ) में जिला अस्पताल की ऐसी दुर्दशा है कि यहां के लोग दूसरे जिलों में इलाज के लिए जाने लगे हैं। यहां भाजपा ( BJP ) सरकार ने समाजवादी सरकार के समय की व्यवस्था को बर्बाद कर जनता को बीमार रहने को बाध्य कर दिया है।
राजधानी लखनऊ ( Lucknow ) में, जहां पूरा शासन-प्रशासन सिर पर है, अस्पतालों में बीमार लोगों को समय से सही इलाज नहीं मिल पाता है। दिल के कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं। पीजीआई ( PGI ) में चार दिनों से भर्ती होने के लिए गाजीपुर की महिला भटक रही थी। उसे बीस साल से दिल की बीमारी थी। समय से इलाज न मिलने से उसकी रात को टिन शेड के नीचे बैठे-बैठे मौत हो गई।
सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में एक रूपये के पर्चे पर गंभीर बीमारियों दिल, किडनी, कैंसर, लीवर आदि के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई थी। कैंसर रोगियों के लिए कैंसर अस्पताल की अलग नींव रखी गई थी। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने खुद तो कुछ किया नहीं जो सुविधाएं थी उन्हें भी बर्बाद कर दिया। सिर्फ प्रचार और भ्रष्टाचार ही भाजपा सरकार में हो रहा है। यह सरकार पूरी तरह संवेदनहीन और जनविरोधी है।
यह भी पढ़ें- UP Politics: प्रदेश में गरमाई जातिगत जनगणना पर सियासत, डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना