होम / Muzaffarnagar News: पंचायत आयोजन के दौरान नेता सुधाकर कश्यप ने जूते से भरी गठरी रखी अपने सिर पर, जानें…

Muzaffarnagar News: पंचायत आयोजन के दौरान नेता सुधाकर कश्यप ने जूते से भरी गठरी रखी अपने सिर पर, जानें…

• LAST UPDATED : February 21, 2023

Muzaffarnagar News: (A panchayat of Kashyap Samaj was organized in Lakadsandha village of Muzaffarnagar district.): मुज़फ़्फ़रनगर जनपद के गाँव लकड़संधा में कश्यप समाज की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में कश्यप समाज के हज़ारो लोग इकट्ठा हुए और सभी ने अपने समाज को एकत्रित रहने का संदेश दिया। पंचायत के दौरान एक नेताजी ने समाज को इकट्ठा रहने का संदेश देते हुए कुछ ऐसा कार्य किया जिससे पंचायत में मौजूद सभी लोग आश्चर्यतकित रह गए।

सपा के पूर्व मंत्री और कश्यप समाज के बड़े नेता सुधाकर कश्यप ने मंच पर भाषण देते हुए जूते से भरी गठरी अपने सिर पर रख ली और अपने समाज को इकट्ठा रहने की मार्मिक अपील की। पूर्व मंत्री ने कहा कि, ‘कोई भी नेता किसी पार्टी से जुड़ा हो, वो आरक्षण तक एक हो जाएं मेरे समाज को आरक्षण मिल जाये मैं तो यही चाहता हुं।‘

सुधाकर कश्यप ने कहा कि,…   

वहीं, सुधाकर कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘आज कश्यप समाज की जो पंचायती हैं उसमें समाज के सभी जिम्मेदार लोग थे। उस पंचायत में आरक्षण का मुद्दा था जिसपर हम सभी दलों के नेताओ का ये विचार विमर्श हुआ कि, आरक्षण किस तरह हासिल हो? तो उसी के प्रपेक्ष में आज पंचायत की गई में आपको बताना चाहता हुं कि, हमारे समाज के साथ धोखा किया जा रहा है।‘ आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि, ‘धोखे के चलते हमने निर्णय लिया है क्योंकि मेरी जाति के लोग और मेरी आत्मा ही मुझे खुद धिक्कार रही है कि, मैं 18सालो से अपने समाज की सेवा करता आ रहा हुं। 18 साल पहले जहां छोड़ा था वो आज भी वहीं हैं। आज तक आरक्षण नही मिला जबकि हम लोगों ने जो पोटली अपने सर पर उठाई थी, वो जूते चप्पल की पोटली थी। जो समाज के लोग थे उनके जूते चप्पल की पोटली सिर पर रखी थी और संकल्प लिया था और दिया था।’

यह भी पढ़ें-

Kushinagar News: झूठी शान के लिए अपनी बेटी की बाप ने की हत्या, शव के बहा नदी में, जानें…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox