होम / UP Crime: प्रेमी की आत्महत्या के बाद हुई प्रेमिका लापता, ऑडियो भी आया सामने

UP Crime: प्रेमी की आत्महत्या के बाद हुई प्रेमिका लापता, ऑडियो भी आया सामने

• LAST UPDATED : February 26, 2023

UP Crime: (Girlfriend missing after lover’s suicide, audio also surfaced) मीरगंज क्षेत्र के एक युवक ने 15 फरवरी को सल्फास खाकर आत्महत्या किया था। जिसके बाद अब उसकी प्रमिका भी लापता है। मृतक की मां ने बेटे के प्रमिका के अचानक गायब होने को ऑनरकिलिंग से जोड़ रही हैं।

UP Crime: मामला बरेली के मीरगंज क्षेत्र से हैं जहां, कुछ दिनों पहले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। साथ ही उसकी प्रमिका भी अचानक लापता हो गई थी। उसकी प्रेमिका के लापता होने के मामले में दरोगा और सिपाहियों पर आरोप लगने के बाद जब ग्रामिण गुस्साए तब पुलिस बैकफुट पर आ गई। बता दें, पुलिस ने फिलहाल मृतक की मां ने अपने बेटे की आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

गांव में फैली ऑनर-किलिंग की चर्चा

इससे पहले तहरीर से दरोगा और सिपाहियों का नाम हटवा दिया गया। तो वहीं, पुलिस के अनुसार महिला के घरवालों का कहना है कि, उसने आत्महत्या कर ली हैं। बता दें, उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं। वहीं गांव में ऑनर-किलिंग की चर्चा फैली हैं। बता दें, युवक, उसकी प्रेमिका और पुलिसवालें की बातचीत के ऑडियो भी वायरल हो गए हैं। जिस ऑडियो में युवती अपनी जान का खतरा बता रहीं हैं।

लड़की के परिवार ने लड़के से शादी करने के लिए किया मना

मीरगंज में रह रही एक महिला ने दो दिन पहले एसएसपी को पत्र देकर लिखा कि, उनके बेटे का गांव में रही एक महिला के साथ प्रेंप्रसंग था। पर लड़की के परिवार ने उनके बेटे से उनकी शादी के लिए मना कर दिया था। जिसका बाद उसका रिस्ता बदायूं में तय हो गया था। 9 फरवरी को शादी होनी थी। पर लड़की के मना करने पर परिवार ने उसे 8 फरवरी रो गायब कर दिया और लड़की की मां ने लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने उनके बेटे पर इल्जाम लगाया तो उसने 15 फरवरी को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी।

ऑडियो में लड़की ने बताया अपनी जान का खतरा

महिला ने पुलिस अधिकारी को कई ऑडियों रिकॉर्डिंग दिये। जिन ऑडियो रिकॉर्डिंग में उनके बेटे से लड़की और पुलिसकर्मी बातचीक करते है। लड़की कह रही थी कि, उसे बचा लें, उसके परिवार के लोग उसे मार डालेंगे। मीरगंज थाने के दारोगा और सिपाही बेटे से रूपये की जुगा करके मामला निपटाने को कह रहे हैं। मामले में एसएसपी ने मीरगंज के सीओं को जांच सौंपी थी। बता दें, शनिवार को कुछ महिलाओं ने मिलकर ग्रामिणों के साथ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस गांव में पहुंचकर लोगों को मनाया। फिर तहरीर बदलवाकर लड़की के परिवार के छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने की रिपोर्ट लिख ली।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox