होम / UP NEWS: यूपी से पलायन कर रहे अपराधी – सीएम योगी ने किया बड़ा दावा, ‘मिशन रोजगार’ को लेकर पीएम की तारीफ की

UP NEWS: यूपी से पलायन कर रहे अपराधी – सीएम योगी ने किया बड़ा दावा, ‘मिशन रोजगार’ को लेकर पीएम की तारीफ की

• LAST UPDATED : February 27, 2023

(Criminals migrating from UP – CM Yogi made a big claim, praised PM for ‘Mission Employment): ‘सीएम योगी ने यूपी (UP) से पलायन कर रहे अपराधी के बारे में बताया। ‘मिशन रोजगार’ पर पीएम मोदी की तारीफ की

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा ‘प्रदेश में कानून के राज के लिए पुलिस के डर से यूपी से पलायन कर रहे अपराधी’। ‘मिशन रोजगार’ के तहत सीएम योगी ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9,055 उप निरीक्षक प्लाटून कमाण्डर पीएसी, नागरिक पुलिस और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि ”पुलिस का डर बना रहेगा तो हर जवान और अधिकारी का सम्मान बना रहेगा।

‘मिशन रोजगार’ पीएम मोदी की प्रेरणा से बढ़ रहा आगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”पुलिस का व्यवहार आम आदमी के प्रति मित्रतापूर्ण होना चाहिए। लेकिन अपराधी और कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले के साथ पुलिस को शून्य बर्दाश्त पर कार्य करना चाहिए।” सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से ‘मिशन रोजगार’ आगे बढ़ रहा है।

आगे कहा कि पहले अपराध की चुनौती भौगोलिक होती थी। लेकिन आज उसकी नई प्रवृत्ति बनी है। पुलिस को समझाते हुए सीएम ने कहा कि अधिकारियों से दस कदम आगे सोचने की क्षमता जब हमारे पास होगी। तब हम अपराध पर नियंत्रण पाएंगे।

अपराधी कर रहे पलायन

सीएम योगी ने पिछली सरकारों की बदहाली का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहले कैराना और कांधला जैसे कस्बों से पलायन होता था। लेकिन आज वह आबाद हो गया है।

जिन्होंने पहले पलायन किया था, वे अब वापस आ गए हैं। अब वह के लोगों को डर नहीं लगता। सीएम ने कहा कि ” प्रदेश से आज अपराधी पलायन कर रहे हैं। जो कि सुरक्षा के कारण ही संभव हो पाया है।”

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox