होम / UP Politics: सपा ने सरकार पर लागाया किसानों के साथ अनदेखी करने का आरोप, कहा- खाद के लिए परेशान हैं अन्नदाता

UP Politics: सपा ने सरकार पर लागाया किसानों के साथ अनदेखी करने का आरोप, कहा- खाद के लिए परेशान हैं अन्नदाता

• LAST UPDATED : March 2, 2023

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। सपा प्रमुख प्रदेश सरकार पर महंगाई समेत अन्य मामलों को लेकर जमकर हमला बोला है। पूर्व सीएम ने कहा कि किसान को अन्नदाता कहा जाता है लेकिन भाजपा सरकार में किसान सर्वाधिक उपेक्षित तथा अपमानित हो रहा है। किसान को उसकी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है। सरकार की तरफ से कहा गया कि किसान की आय दोगुनी की जाएगी लेकिन किसान की आय दोगुनी करने की दिशा में कोई भी प्रयास नहीं हुआ। बिजली की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है।

किसानों को नहीं मिल रही सुविधाएं

सपा के मुखिया ने सरकार पर किसानो के साथ अनदेखी करने का आरोप लगया है। अखिलेश ने कहा कि किसानों को समय से खाद, पानी, बीज, कीटनाशक की सुविधा नहीं मिल रही है। भाजपा सरकार ने किसान की खाद के दाम तो बढ़ा दिए हैं पर खाद की बोरी का वजन 5 किलो कम कर दिया है। निजी और सरकारी ट्यूबवेलों से सिंचाई करने में भी किसान को तमाम दिक्कते उठानी पड़ती है।

अन्ना पशु किसानों की फसल कर रहे बर्बाद

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही का नतीजा है कि अन्ना पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। किसान रात-रात भर खेतों में जाग कर रखवाली करने को मजबूर है। जिन किसानों की फसल बुरी तरह बर्बाद हुई है, भाजपा सरकार ने उन्हें पर्याप्त मुआवजा देने का भी काम नहीं किया है। किसान अपनी हालत पर रोए नहीं तो क्या करे?

यह भी पढ़ें- शकुनि को पालेंगे तो सत्यानाश होना ही होना है, विपक्ष को समझनी चाहिए ये बात: सीएम योगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox