होम / UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, जो पाकिस्तान कभी भारत का हिस्सा था आज पड़ रहे खाने के लाले पीएम मोदी के बारे क्या कहा पढ़िए

UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, जो पाकिस्तान कभी भारत का हिस्सा था आज पड़ रहे खाने के लाले पीएम मोदी के बारे क्या कहा पढ़िए

• LAST UPDATED : March 3, 2023

मुख्यमंत्री योगी ने बयान देते हुए कहा कि 1947 से पूर्व पाकिस्तान भारत का हिस्सा हुआ करता था। आज वहां रोटी खाने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है। वहीं आज का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज वैश्विक नेतृत्व की क्षमता का प्रदर्शन कर रहा है। योगी ने इससे पहले की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व यूपी के नव युवकों के सामने संकट था। वहीं सूबे में माफिया तत्वों की समानांतर सरकार चलती थी

मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये प्रस्तुत बजट के बारे में बोलते हुए कहा कि साल 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश के युवकों के सामने पहचान ना होते संकट बना रहता था। किसान भी काफी परेशान था, आत्महत्या कर रहा था तो वहीं गरीब भुखमरी की हालत में था। महिलाएं असुरक्षित थीं। संगठित अपराध में लिप्त माफियाओं की समानांतर सरकार चला करती थी। यूपी के पूरे प्रदेश में माफियाओं का राज हुआ करता था।

पाकिस्तान पड़ तंज

सीएम योगी ने बताया कि वर्ष1947 से पूर्व जो पाकिस्तान भारत के हिस्से में था। वहीं अभी के समय में वहां रोटी खाने के लाले पड़ रहे हैं। वहीं भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज के समय में वैश्विक नेतृत्व की क्षमता का प्रदर्शन कर रहा है। भारत के हर नागरिक को इस बात की अनुभूति होनी चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य भी अपनी भूमिका में भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में कैसे योगदान कर सकता है।

उनका कहना है कि संगठित अपराध को बढ़ावा देने वाला जो माफिया थे, वहीं भू-माफिया थे, खनन माफिया थे, किसी जगह पशु माफिया तो कहीं वन माफिया थे।

विद्वान की बात कही

मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए कहा कि एक बड़े विद्वान ने कहा था कि आपके कष्ट का समाधान इस बात पर निर्भर करता है कि आपका सलाहकार कौन है। दुर्योधन का सलाहकार शकुनि था और अर्जुन के कृष्ण थे। आज परिणाम आप सबके समक्ष है। शकुनि को पालेंगे तो सत्यानाश होना तय है। वहीं कहा कि अगर कृष्ण आपके दोस्त है तो जीत सत्य की ही होगी और अगर शकुनि आपके दोस्त है तो विनाश होना तय है।

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox