होम / Azamgarh: अखिलेश का ऐलान, सभी सीटों पर लड़ेगी सपा, लोकसभा चुनाव में मैनपुरी जैसा ही होगा बीजेपी का हाल

Azamgarh: अखिलेश का ऐलान, सभी सीटों पर लड़ेगी सपा, लोकसभा चुनाव में मैनपुरी जैसा ही होगा बीजेपी का हाल

• LAST UPDATED : March 4, 2023

Azamgarh: समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव की मां के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश यादव ने 2024 के चुनाव को लेकर नए दावे किए हैं। आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की और कई बातों को रखा। अखिलेश ने ये दावा तो किया कि वो सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन ओपी राजभर पर पूछे गए एक सवाल से बचते नजर आए। अखिलेश ने इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन मिलकर 80 की 80 सीटे लड़ेगा। अभी भारतीय जनता पार्टी ने हार देखी है मैनपुरी में जिसका आकलन नहीं कर पाए हैं।

बीजेपी शासनकाल में नहीं हुए एक भी काम

सपा प्रमुख ने कहा बीजेपी शासनकाल में एक भी काम नहीं हुए हैं। अखिलेश ने कहा कि जो सैफई में स्विमिंग पूल बना है उसमे 6 साल से पानी नहीं भरने दिया इन्होंने, और जो बच्चो का एडमिशन हुआ है वो गोरखपुर मंडल के ही 40 बच्चे है।उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से निकालकर बोल रहे हैं कि समाजवादियों का टापू है कहीं, होटल है। ऐसा लग रहा है विटनेस पर साइन करने हमारे मुख्यमंत्री जी गए थे।

बेरोजगारी से परेशान हैं नौजवान

हमारा नौजवान वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहता है और पक्की नौकरी चाहता है, लेकिन अग्निवीर से उसे नौकरी पक्की नहीं मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी को ये बताना चाहिए कि सुरक्षा के समय पर उन्होंने जो जांच की थी वो जिम्मेदारी किसकी थी? ये इंटेलिजेंस फेलियर है। गनर की जान चली जाए इससे बुरी बात कोई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी में 30 परसेंट भी पैसा खर्च नहीं हुआ, इसका मतलब है प्रदेश में बहुत सारी सड़कें ऐसी होंगी जो नहीं बनी या गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई। स्वास्थ्य में भी 30 पर्सेंट पैसा खर्च नहीं हुआ।

सपा गठबंधन को लेकर कही ये बात

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में ये दावा किया कि उनका गठबंधन सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, लेकिन इसमें कौन-कौन होगा, इसे लेकर कोई बात नहीं हुई। आपको बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश के गठबंधन पार्टनर ओपी राजभर अपनी राहें अलग कर चुके हैं। बीजेपी से उनकी बढ़ती नजदीकियों के खूब चर्चे हैं। अखिलेश भी राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प बनाने के लिए पश्चिम बंगाल से लेकर तमिलनाडु-तेलंगाना एक किए हुए हैं, लेकिन प्रदेश में उनका गठबंधन अभी स्पष्ट आकार नहीं ले पाया है।

यह भी पढ़ें- Kushinagar: भू-माफियाओं कारनामे से PWD विभाग के अधिकारियों में हड़कंप, सरकारी जमीन का ही कर दिया सौदा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox