होम / There will be Strictness on Copying : ब्लैक लिस्ट वाले नहीं बनेंगे केंद्र, नकल पर रहेगी सख्ती

There will be Strictness on Copying : ब्लैक लिस्ट वाले नहीं बनेंगे केंद्र, नकल पर रहेगी सख्ती

• LAST UPDATED : December 12, 2021

इंडिया न्यूज, मेरठ।

There will be Strictness on Copying : उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा के कार्यों की मंडलीय समीक्षा करते हुए शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों का चयन गंभीरता से किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में ब्लैक लिस्ट हुए केंद्रों को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। साथ ही चयन बोर्ड से चयनित होकर आने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को समय से कार्यभार ग्रहण कराया जाए।

माध्यमिक व उच्च शिक्षा के कार्यों की समीक्षा (There will be Strictness on Copying)

परतापुर हवाई पट्टी के कक्ष में माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति व कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में जानकारी ली। निर्देश दिए कि पाठयक्रम भी समय से पूर्ण कराया जाए और कोई भी विद्यालय अर्द्धवाषिक परीक्षा परिणाम अपलोड करने में न छूटे।

नकल पर रहेगी सख्ती (There will be Strictness on Copying)

उपमुख्यमंत्री, माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल पर लगाम लगाई है। नकल कराने वाले लोगों को जेल भेजा है। जो परीक्षा केंद्र ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहे थे उनको ब्लैक लिस्टेड किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकलविहीन परीक्षाएं आयोजित कराई हैं और आगे भी नकलविहीन परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।

(There will be Strictness on Copying)

Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox