होम / Farrukhabad: पूर्व मंत्री खुर्शीद ने अटल सरकार की तारीफ की, कहा- उन दिनों विपक्ष ने खुद को नहीं समझा असहाय

Farrukhabad: पूर्व मंत्री खुर्शीद ने अटल सरकार की तारीफ की, कहा- उन दिनों विपक्ष ने खुद को नहीं समझा असहाय

• LAST UPDATED : March 5, 2023

Farrukhabad: पूर्व विदेश मंत्री  सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी ने क़ायमगंज से लेकर फर्रुखाबाद तक लोगों से सम्पर्क किया। फर्रुखाबाद में सलमान कुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस ने राम दरवार  छपा छोटा सा कैलेंडर भी लोगों क़ो बांटा। इसके बाद सलमान ने सभी क़ो होली की शुभकामनाएं दी। सलमान खुर्शीद ने कहा गंगा जमुनी तहजीव मै हम सब गंगा क़ो अपनी माँ मानते है और गंगा माँ ने कभी नहीं कहा तुम अलग हो वो अलग हैं तुम मै और उनमे कोई अंतर है।

राम राज्य को लेकर कही ये बात

पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरी समझ में राम राज्य और निजामे मुस्तफा मै कोई अंतर नहीं है। किसी का घर जलाओ किसी क़ो डराओ धमकाओ न राम राज्य कहता न निजामे मुस्तफ़ा कहता। एक धर्म का दूसरे धर्म की माँ क़ो अपना खून दे वो हराम का नहीं हो जाता पडोसी का बच्चा परेशान भूखा रहे ये न राम राज्य कहता न निजामे मुस्तफ़ा कहता है।

अटल विहारी सरकार की तारीफ :-

उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज भी हमसे मिलते है जैसे हम सत्ता मै हो यहां नल लगवा दो यहां कॉलेज बनबा दो मुझे आज दुःख होता है अटल विहारी प्रधानमंत्री रहे तब हमको या किसी क़ो सत्ता से बाहर रहने पर ऐसा अहसास नहीं होता था कि अब हम कैंसर का इलाज नहीं करा सकते pm हमारी पार्टी का नहीं है। हम जानते थे कि अटल विहारी क़े यहां हमारा पत्र जायेगा तो अपनी पार्टी क़े पत्र हटा कर पहले हमारा पत्र उठाया जायेगा और कहा जायेगा पहले इनका काम करा दो। उन्होंने कहा कि पहले हम कभी असहाय नहीं थे लेकिन आज हम क़ो कभी कभी लगता है हम असहाय हैं।

यह भी पढ़ें- Holi को फीका बनाने में जुटे मिलावटखोर, 80 क्विंटल नकली खोया देख पुलिस के भी उड़े होश, JCB से जमीन में दबवाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox