होम / Almora Holi: अल्मोड़ा शारदा स्कूल में होली रंग- तरंग उत्सव, विधायक बोले- प्रस्तुति से अल्मोड़ा की विरासत का पता चलता

Almora Holi: अल्मोड़ा शारदा स्कूल में होली रंग- तरंग उत्सव, विधायक बोले- प्रस्तुति से अल्मोड़ा की विरासत का पता चलता

• LAST UPDATED : March 7, 2023

इंडिया न्यूज: (Holi color-wave festival in Almora Sharda School) अल्मोड़ा के शारदा स्कूल में छात्रो ने होली महोत्सव को लेकर दी बेहतरीन प्रस्तुति । अल्मोड़ा विधायक ने कहा छात्रो की आकर्षित होली की प्रस्तुति से आज अल्मोड़ा की विरासत का पता चलता है।

खबर में खास:-

  • शारदा स्कूल में छात्रो ने होली महोत्सव को लेकर दी बेहतरीन प्रस्तुति

  • विधायक बोले छात्रो की प्रस्तुति से आज अल्मोड़ा की विरासत का पता चलता

 

हर घर से दिन भर वाद्य यंत्रों की थाप

संस्कृतिक एवं ऐतिहासिक शहर अल्मोड़ा में इन दिनों होली से सराबोर है. हर जगह होली गायन की परम्परा निराली है। हर घर से दिन भर वाद्य यंत्रों की थाप की रंगत से पुरूष हो या महिला होली के रंग में रची हुई है। वही सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में शारदा स्कूल के विद्यार्थियों ने होली के विभिन्न स्वरूप को चाहे सूफी संत की होली या फिर ब्रज की हो चाहे फिर कुमाऊँ की परम्परागत होली उसकी अदभुत प्रदर्शन किया। बता दें, की पूरे देश में कल होली खेली जाएगी। वहीं आज रात को होलिकी दहन किया जाएगा। जिसके बाद कल रंग लगेगा।

छात्रो की प्रस्तुति से विरासत का पता चलता है

इस आयोजन में अल्मोड़ा विधायक ने कहा कि, छात्रो की आकर्षित होली की प्रस्तुति से आज अल्मोड़ा की विरासत का पता चलता है। वहीं आयोजक का कहना है कि हमारी अल्मोडा की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के प्रत्येक वर्ष अपनी पहचान को विद्यार्थियों की कला को निखारने का एक प्रयास है।

Also Read: Pauri News: नगर पालिका डमरु हॉल में बड़े ही हर्षोल्लास से महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox