UP Crime News: यूपी के शामली में करीब एक साल बाद आबकारी विभाग नींद से जागा है। आबकारी विभाग ने होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अवैध शराब बनाने की भट्टी पकड़ी गई। हालांकि अपराधियों को पकड़ने में आबकारी विभाग नाकाम रहा साबित हुआ। शासन की सख्ती के बाद आबकारी विभाग की कार्रवाई शुरू हुई है। वरना 1 साल से विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा था।
बता दें कि शामली जिले में होली के त्यौहार को लेकर के शासन के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कैराना क्षेत्र के ग्राम पावटी कलां के जंगलों में टीम ने अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब बनाने की भट्टी को पकड़ा। जबकि शराब बनाने वाले माफियाओं को आबकारी टीम पकड़ने में नाकाम रही और वो फरार हो गए। टीम ने मौके से शराब की जलती हुई भट्टी से करीब 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। वहीं जंगल में अवैध रूप से छिपायी गई लहन करीब 1000 kg को खोज कर मौके पर ही नष्ट किया गया।
आबकारी विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान से माफियाओं में खलबली मची है। हालांकि वो बात अलग है कि इससे पहले आबकारी विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ था। किसी प्रकार का कोई भी अभियान नहीं चलाया जा रहा था और ना ही कोई बड़ी कार्रवाई की जा रही थी। लेकिन शासन की सख्ती के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।