रंगों और मिठाई का त्योहार होली कल होने वाली है। इस साल होलिका दहन 7 मार्च 2023 को यानी आज है। और रंग त्योहार होली 8 मार्च यानी कल खेला जायेगा। होली के इस पावन उत्सव को भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। होली के रंगों को जीवन में खुशहाली का और माना जाता है कि होली के रंग से जीवन में खुशियां भऱ जाती है। वहीं इस त्योहार में अनेक तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। जिन्हें खाकर लोग अपनी इस पावन उत्सव को मनाते है। और एक दुसरे से खुशी जाहिर करते है।
चाहे दोस्त हो या आस पास के लोग, रिस्तेदार और प्रिय जन आपस में गले लग कर अपनी खुशी जाहिर करते है। होली के पावन दिन की शुरुआत आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदार और चाहने वालों को शुभकामनाएं देकर मना सकते हैं । यदि प्रियजनों से मिलना संभव नहीं है तो व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से होली 2023 के आकर्षक वालपपेर, शायरी और होली की तस्वीरें भेज कर शुभकामना दें सकते है।
आज मुबारक कल मुबारक
होली का हर रंग मुबारक
रंग बिरंगी होली में आप सबको हर पल मुबारक
होली आती आपकी याद दिलाती
रंगो से तन मन महकाती
भीगे भीगे गीत सुनाती
जमाने के लिए आज होली है
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है
सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपको याद करे
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
भांग की खुशबु, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार