होम / Ramnagar News: मलेशियन डेलीगेट्स पहुंचा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के रामनगर डिवीजन में

Ramnagar News: मलेशियन डेलीगेट्स पहुंचा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के रामनगर डिवीजन में

• LAST UPDATED : March 10, 2023

इंडिया न्यूज: (Malaysian delegates reached Ramnagar) रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डब्लूडब्लूएफ(WWF) की 16 लोगों की टीम रामनगर के वन विभाग में पहुंची। उनका मकसद यह सब चीजें देखकर उसको अपने देश में इंप्लीमेंट करना है।

खबर में खास:-

  • मलेशियन डेलिगेट्स के16 लोगों की टीम रामनगर के वन विभाग में पहुंची

  • रामनगर डिवीजन कई वर्षों से अव्वल पर रहा

16 लोगों की टीम रामनगर के वन प्रभाग में पहुंची

उत्तराखंड में मलेशियन की डब्लूडब्लूएफ(WWF) की 16 लोगों की टीम रामनगर के वन विभाग में पहुंची है। बता दें, मलेशियन डेलिगेट्स यहां पर यह देखने आए हैं कि किस तरह से यहां पर टाइगर कंजर्वेशन के लिए कार्य किया जाता है।और किस तरह यहां का वासस्थल है। साथ ही कैसे रामनगर वन प्रभाग द्वारा बाघों के संघरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। बताते चलें की रामनगर डिवीजन जो कि विगत कई वर्षों से conservation assured tiger standard (cat) में अव्वल रहा है। इसे देखने देश -विदेश से लोग आते है।

रामनगर डिवीजन जो कि कई वर्षों से अव्वल रहा

मलेशियन डेलिगेट्स की टीम का कहना है कि उनका मकसद यह सब चीजें देखकर उसको अपने देश में इंप्लीमेंट कर सकें। जिसके चलते वे अपने देश में जाकर यह मानक अपनाकर अपने यहां के फॉरेस्ट डिविजन को कैट में स्थान दिला सके।

Also Read: Uttarakhand: एक अप्रैल से बिजली संकट बढ़ने के आसार, राहत के लिए CM धामी करेंगे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox