UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 970 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिन पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर है। इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 23 नवंबर से हो चुकी है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आयोग ने आवेदन पशुपालन विभाग, आयुष विभाग और राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाओं में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मांगे हैं।
आयोग ने पशुपालन विभाग में फार्म प्रबंधक का 1 पद, राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला में माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट (खाद्य) के 6 पद, चिकित्साधिकारी (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) के 962 पद, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता के 2, रीडर के 1 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
पशुपालन विभाग में फार्म प्रबंधक के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला में माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट पद के लिए सम्बन्धित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी हैं। भर्तियों से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 972 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना एक जुलाई 2021 से की जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Read More: UP Clerk Bharti 2021: शिक्षा और स्वस्थ्य विभाग में निकली 4000 कलर्क की भर्तियां