शादी के बाद अक्सर महिलाएं अपने पति या ससुरालवालों के सामने मायके की ज्यादा ही तारीफ करती दिखती हैं। ऐसा करने से बचें। मायके की अधिक तारीफ करने से हो सकता है कि आपके पति को ऐसा लगे कि आप उनके परिवार से अपने परिवार की तुलना करने लगी हैं। पति को यह भी लग सकता है कि आप उनके साथ खुशी महसूस नहीं कर पा रही हैं।
सारा पुरुष चाहता है कि उसकी पत्नी उसके परिवार को अपना समझे। ऐसे में अगर आप अपने पति के सामने सास ससुर,ननद या देवर किसी की भी बुराई करने लगती है तो ये आपके पति को अच्छा नहीं लग सकता है। हो सकता है कि वह आपको कुछ न कहें लेकिन पति से बार- बार ससुरालवालों की चुगली करना अच्छी बात नहीं होती।
हर मर्द चाहता है कि उसकी पत्नी उसका पूरा महत्व दे। किसी कार्यक्रम के दौरान गैदरिंग आप अपने पति को भूल न जाईए। उनको ज्यादा महत्व और समय दें ताकि दोस्तों या रिश्तेदारों में इतना भी बिजी न हों कि पति के साथ समय बिताना ही भूल जाए। पति को अटेंशन दें। खासकर आपके और उनके दोस्तों के सामने।