Muzaffarnagar: प्रदेश में सीएम योगी के कानून राज का कितना खौफ है इसकी एक तस्वीर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से समाने आई है। यहां पर एक बाइक चोर तख्ती लेकर थाने पहुंच गया जहां पर उसने खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। तख्ती पर उसने लिखा था कि “योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई”।इसी के साथ उसे पुलिस के सामने हाथ जोड़े भी देखा जा सकता है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह के सदस्य ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में हाथ में तख्ती लेकर आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में हुई है। वो पुलिस से इतना डर गया कि वो तख्ती लेकर थाने आत्मसमर्पण के लिए पहुंच गया। पूरे मामले की जानकारी देते बताया कि आरोपी बुधवार को ग्राम प्रधान और अपने परिवार के सदस्यों के साथ एनकाउंटर के डर से थाने पहुंचा। उसने माफी भी मांगी और संकल्प लिया कि वह फिर कभी कोई अपराध नहीं करेगा। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा 307) और लूट (आईपीसी की धारा 390) समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था।
इस संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसमे बताया जा रहा है कि पुलिस की मुठभेड़ पुलिस और उसके आरोपी के गिरोह के साथ पहले हो चुकी है। मुठभेड़ के ठीक एक दिन बाद ही पुलिस के सामने आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक (खतौली) रविशंकर मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी कि, “मंगलवार को कुख्यात गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और एक भागने में सफल रहा था। हमने आरोपियों से तीन बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
हाल ही में विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने का काम करेंगे। प्रदेश के किसी भी कोने में पल रहे माफियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा। इसका सीधा असर प्रदेश में दिख रहा। इसी का उदाहरण मुजफ्फर नगर से सामने आया है। जहां पर कानून के डर से अपराधी ही थाने आ रहें हैं।