होम / Umesh Pal murder case: फरार हत्यारों की तलाश‌ में जुटी 12 राज्यों पुलिस, छापेमारी से पहले भाग निकला गुड्डू मुस्लिम

Umesh Pal murder case: फरार हत्यारों की तलाश‌ में जुटी 12 राज्यों पुलिस, छापेमारी से पहले भाग निकला गुड्डू मुस्लिम

• LAST UPDATED : March 16, 2023

(12 states police engaged in search of absconding killers): उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में फरार हत्यारों की तलाश‌ में पुलिस अब तक 12 राज्यों के 650 ठिकानों पर छापेमरी कर चुकी है।

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड चर्चे मे है। इस घटना को करीब 20 दिन होने वाला है। लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है। पुलिस अभी भी हत्यारों की तलाश में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक हत्यारे लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। पुलिस को हत्यारों के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिपे होने की आशंका है।

छापेमारी में भाग निकला गुड्डू मुस्लिम

सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ की टीम हत्याकांड में बमबाज गुड्डू मुस्लिम तक करीब पहुंच गई थी, लेकिन गुड्डू मुस्लिम एसटीएफ की छापेमारी से कुछ देर पहले भाग निकला। कुछ ऐसा ही दूसरे अपराधी साबिर के साथ भी हुआ है।

पुलिस अब तक लगभग 12 राज्यों में 650 ठिकानो पर छापेमारी कर चुकी हैं। असद ने सभी हत्यारो को नए मोबाइल फोन और नए सिम कार्ड दिए थे। पुलिस प्रयागराज के उस दुकानों पर पहुंच गयी जहा से मोबाइल और सिम लिए गए थे।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox