होम / Railway Took Mega Block: रेलवे ने लिया मेगा ब्लाक, दक्षिण भारत औरी मुंबई का रेल सफर होगा मुश्किल

Railway Took Mega Block: रेलवे ने लिया मेगा ब्लाक, दक्षिण भारत औरी मुंबई का रेल सफर होगा मुश्किल

• LAST UPDATED : December 13, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Railway Took Mega Block अगले 10 दिनों में लखनऊ से मुंबई या दक्षिण भारत के किसी अन्य शहर में जाने के लिए रेलयात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल झांसी-कानपुर के बीच हो रही रेल डबलिंग के एक और सेक्शन का काम रेलवे ने पूरा कर लिया है।

ननखास-मोठ-एरिच रोड-परौना स्टेशनों के बीच डबलिंग के लिए रेलवे नान-इंटरलाक की प्रक्रिया को पूरा करेगा। इस कारण उत्तर मध्य रेलवे ने एक बड़ा मेगा ब्लाक लिया है। मेगा ब्लाक के चलते मुंबई, दक्षिण भारत सहित कई रूटों की ट्रेनें प्रभावित होंगी।

अनुमति मिलते ही डबल लाइन पर ट्रेन दौड़ने लगेंगी Railway Took Mega Block

इस सेक्शन की नान इंटरलाक होने के बाद लाइन का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे। उनकी अनुमति मिलते ही इस सेक्शन पर डबल लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। ऐसे में क्रासिंग के समय पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बीच में नहीं फसेंगी। इसलिए अभी बेहतर होगा कि बहुत जरूरी न हो तो आप अपनी यात्रा को फिलहाल रद कर दें या फिर हवाई सफर अथवा सड़क मार्ग का विकल्प चुन सकते हैं।

इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त Railway Took Mega Block

 

-12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस 14 व 21 दिसंबर

-12598 मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 व 22 दिसंबर

-12103 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 21 दिसंबर

-12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 22 दिसंबर

-11407 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 14 व 21 दिसंबर

-11408 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 16 व 23 दिसंबर

-11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी 22 दिसंबर तक

-11110 लखनऊ झांसी इंटरसिटी 22 दिसंबर तक

Read More: Covid Positive Mother-Daughter Escaped: अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं मिलने से भागकर घर पहुंचीं कोरोना पॉजिटिव मां-बेटी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox