अभिनेत्री रानी मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे ने सिनेमाघरों में अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ सराहना भी मिल रही है। फिल्म का ट्रेलर आउट होने के बाद ही फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। अब आपको बता दें कि 17 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या किया।
सागरिका भट्टाचार्य के संघर्षों के आधारित इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर के द्वारा किया गया है। वहीं इस फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी के द्वारा किया गया है। वहीं अनुमान है कि 25 करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस फिल्म ने ओपनिंग के दिन ही उम्मीद से थोड़ी कम कमाई की थी। फिल्म ने पहले दिन ही 1 करोड़ 27 लाख का कलेक्शन हासिल किया था।
शुरुआती आंकड़ों की बात की जाए तो फिल्म ने बीते शनिवार को 2 करोड़ 50 लाख का कलेक्शन कमाया है। जिसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 3 करोड़ 77 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं ये सारे आंकड़े अभी शुरुआती दिनों की हैं। फिल्म की तेज कमाई को ध्यान में रखते हुए अंदाजा किया जा रहा है कि इसका वीकएंड कलेक्शन 10 करोड़ से कम होगा।
यदि फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें अभिनेत्री रानी के शिवा भी इसमें जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बन भट्टाचार्य ने मुख्य भूमिकाएं अदा की हैं। दर्शकों द्वारा इनकी सारी कलाकारी काफी पसंद की जा रही है। सोशल मीडिया फैंस भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यदि बात पहले की फिल्मों की करे तो इस फिल्म से पूर्व रानी को आखिरी समय वर्ष 2021 में बंटी और बब्ली 2 में अहम रोल में देखा गया था।
UP NEWS:बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार सख्त है, कई संविदा कर्मी बर्खास्त