होम / Mirzapur : नमामि गंगा के अंतर्गत बने 10 केएलडी क्षमता के एफएसटीपी, जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण

Mirzapur : नमामि गंगा के अंतर्गत बने 10 केएलडी क्षमता के एफएसटीपी, जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण

• LAST UPDATED : March 21, 2023

(FSTP of 10 KLD capacity built under Namami Ganga): (Mirzapur) यूपी (UP) के चुनार (Chunar) में नमामि गंगा (Namami Ganga) के अंतर्गत 10 केएलडी क्षमता के एफएसटीपी बने। जिसका लोकार्पण जल शक्ति मंत्री ने किया।

  • प्रदेश में हो रहा चौमुखी विकास
  • जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण

प्रदेश में हो रहा चौमुखी विकास

उत्तर प्रदेश के पहले नमामि गंगा के अंतर्गत बने 10 केएलडी क्षमता के एफएसटीपी का जल शक्ति मंत्री ने लोकार्पण किया।

चुनार में लोकार्पण समारोह में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जल शक्ति मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है।

यह शोधन संयंत्र प्रदेश और देश में उदाहरण बनेगा, स्वच्छता का कार्य करने वालों को देश के प्रधानमंत्री ने पैर धोकर सम्मान दिया और उनका मान बढ़ाया है।

जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण

पहले एफ0एस0टी0पी० (FSTP) संयंत्र का चुनार में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लोकार्पण किया।

लोकार्पण के दौरान जल शक्ति मंत्री ने कहा कि 10 के0एल0डी0 क्षमता के शोधन प्लांट से निकलने वाले खाद को किसान भाई उपयोग करेंगे और उससे अच्छी पैदावार होगी।

जल शक्ति मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश का पहला संयंत्र स्वच्छता अभियान में ऐतिहासिक महत्व रखता है। नमामि गंगा के अंर्तगत गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाने पर कार्य किया जा रहा है।

ALSO READ- अवैध असलहे के साथ प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर फोटो एवं गालियां वायरल

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox