होम / UP News:  सात महीने से सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल ने ट्रेन से कट कर दी जान, अस्पताल में चल रहा था डिप्रेशन का इलाज

UP News:  सात महीने से सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल ने ट्रेन से कट कर दी जान, अस्पताल में चल रहा था डिप्रेशन का इलाज

• LAST UPDATED : March 21, 2023

यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,  यहां रेलवे ट्रैक पर एक हेड कॉन्स्टेबल ने सुसाइड कर लिया। वह रेलवे पटरी पर लेट गए। जिसके बाद उसके ऊपर से ट्रेन चली गई। इससे उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना सेंट्रल स्टेशन के फेथफुलगंज आउटर की है। सूत्रों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल करीब 7 महीने से निलंबित थे। जसके चलते वह काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया है। उनका अस्पताल मे डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। अस्पताल से आकर उसने रेलवे ट्रैक पर सुसाइड कर लिया।

इस मामले पर, रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया, मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे हेड कॉन्स्टेबल ने जब ट्रेन आती देखी, तो ट्रैक पर जाकर लेट गया। जब तक उसको उठाया जाता, उसके ऊपर से ट्रेन जा चुकी थी। सूचना मिलने पर GRP के सिपाही मौके पर पहुंचे।

हर्ष फायरिंग करने को लेकर हुए थे सस्पेंड

राहुल के परिवार वालों ने बताया, ”चिंता के कारण वह डिप्रेशन में चला गया था। इसके चलते वह काफी बीमार हो गया था। उसको इलाज के लिए शहर के बड़ा चौराहा स्थित उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार सुबह अस्पताल से निकल कर रेलवे ट्रैक पर आकर राहुल ने अपनी जान दे दी। वह कहकर गया था कि कुछ देर में वापस आ जाएगा, लेकिन हमें उसकी मौत की खबर मिली। वह कहता था, अस्पताल में पैसा बेकार में जा रहा है। वैसे भी स्थिति ठीक नहीं है। इससे अच्छा मैं घर में था। कम से कम पैसा तो बच रहा था।” थाना बेकनगंज में तैनाती के दौरान राहुल का निलंबन हर्ष फायरिंग करने को लेकर हुआ था। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें राहुल हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा था। उसके बाद ही उसे सस्पेंड किया गया था।

आर्थिक तंगी के कारण उठाया सुसाइड का कदम

सूत्रों की माने तो हेड कॉन्स्टेबल 7 महीने से सस्पेंड होने के कारण बहुत परेशान था। हेड कॉन्स्टेबल का नाम राहुल वर्मा है बताया जा रहा है और वह शादीशुदा था। उनके दो बच्चे 1 बेटा और 1 बेटी हैं। सस्पेंड होने के चलते वह परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहा था। जिसके चलते बहुत परेशान चल रहे थे। वहीं, GRP की जांच में पता चला है कि राहुल शहर के बेकनगंज थाने में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। GRP ने राहुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

माँ का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक की मां सरला का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया, बेटा उर्सला अस्पताल में 19 मार्च से एडमिट था। हॉस्पिटल से सोमवार रात करीब 3 बजे बाथरूम जाने की बात कहने के बाद वह अस्पताल से निकल गया था। सुबह करीब 9.30 बजे परिवार को मौत की सूचना मिली।

ये भी पढ़े:- Influenza B Virus: सावधान! H3N2 के बाद एक और नए वायरस की दस्तक, सोमवार को मिले दो पॉजिटिव केस  

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox