होम / Sultanpur: रोडवेज की बस ही चुरा ले गए चोर, परिवहन विभाग में मचा हड़कंप

Sultanpur: रोडवेज की बस ही चुरा ले गए चोर, परिवहन विभाग में मचा हड़कंप

• LAST UPDATED : March 22, 2023

Sultanpur: चोरी की घटनाओं से सभी वाकिफ हैं। लेकिन सुल्तानपुर ने चोरों ने ऐसा कारनामा कर दिया कि सभी के होश उड़ गए। दरअसल जनपद में उस वक्त बवाल मच गया जब जानकारी आई कि चोरों नें यहां से रोडवेज बस को ही अपना निशाना बना दिया है। चोरों ने सरकारी बस पर ही अपना हाथ साफ कर दिया। जैसे ही इस बात की जानकारी विभाग को हुई अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए आनन फानन में इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई।

  • सुल्तानपुर में सरकारी बस पर चोरों ने हाथ किया साफ
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मिली बस

सुल्तानपुर में सरकारी बस पर चोरों ने हाथ किया साफ

सुल्तानपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। हाल ये है कि चोर यहां छोटी मोटी गाड़ियां नहीं बल्कि रोडवेज बस ही चोरी कर ले जा रहे हैं। मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र से जुड़ा हुआ है। दरअसल बल्दीराय तहसील मुख्यालय से प्रतिदिन सुबह सुल्तानपुर मुख्यालय के लिये सवारियों को भरकर बस आती है और शाम को सवारियां भरकर वापस बल्दीराय लौट जाती है।

बीती शाम भी सवारियां भर बल्दीराय पहुंची रोडवेज बस को ड्राइवर समर बहादुर शर्मा ने थाने के पास ही खड़ा कर दिया और घर चले गए। सुबह जब ड्राइवर वापस लौटा तो वहां से रोडवेज नदारद देख ड्राइवर के होश उड़ गए । आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। वहीं रोडवेज बस गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी भौचक्क रह गई।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर मिली बस

इस मामले को लेकर जब जांच पड़ता की गई तो मालून हुआ कि बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बगल सर्विस लेन में खड़ी हुई है। मौके पर रोडवेज कर्मी और पुलिस पहुंचे तो हैरान रह गए। बस ड्राइवर समर बहादुर शर्मा की माने तो बस जहां मिली वहां आगे का रास्ता बंद था, न बस आगे जा सकती थी और पीछे हो सकती थी। रोडवेज बस सामने पत्थर से टकरा कर सर्विस लेन से उतर गई थी। बहरहाल उसे वहां से लाकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया है। वहीं बस में सो रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

Also Read: UP Politics: शिवपाल यादव ने साधा डिप्टी सीएम मौर्य पर निशाना, कहा- एक नेता जी अपना विभाग भी नहीं चला पाए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox