Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली(Shamli) जिले में शनिवार की सुबह पुलिस और चेन लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से दो शातिर चेन लुटेरे घायल हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शातिर लुटेरों के पास से एक सोने की चैन, हजारों की नगदी, दो तमंचे व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह दोनों लुटेरे बागपत जिले के रहने वाले थे।
दरअसल, यह मुठभेड़ जनपद शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के निकट बलवा गांव के पास हुई। शनिवार की सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर घेराबंदी शुरू की। एसओजी शामली में सदर कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायर झोंक दिया और जंगल की ओर भागने लगे। जिस पर पुलिस की ओर से की गई क्रॉस फायरिंग में दोनों युवकों के पैरों में गोली लगी जबकि बदमाशों की एक गोली पुलिसकर्मी को लगी। जिससे वह घायल हो गया।
सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश शातिर लुटेरे हैं। जिन्होंने 3 दिन पहले शामली में भी एक महिला की चेन लूटी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सोने की चेन, 18 हजार की नगदी, दो तमंचे, आठ कारतूस व कई गोलियों के खोखे भी बरामद किए हैं। यह दोनों ही बदमाश मयुनुदिन व इसराद उर्फ सईद है। एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हुए हैं। उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके लिए आसपास के जिलों को भी सूचित किया गया है।