होम / Crime: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चेन लुटेरे हुए घायल, इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी हुआ जख्मी

Crime: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चेन लुटेरे हुए घायल, इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी हुआ जख्मी

• LAST UPDATED : March 25, 2023

Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली(Shamli) जिले में शनिवार की सुबह पुलिस और चेन लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से दो शातिर चेन लुटेरे घायल हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शातिर लुटेरों के पास से एक सोने की चैन, हजारों की नगदी, दो तमंचे व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह दोनों लुटेरे बागपत जिले के रहने वाले थे।

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शातिर बदमाश और पुलिस के बीच शुरू हुई मुठभेड़

दरअसल, यह मुठभेड़ जनपद शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के निकट बलवा गांव के पास हुई। शनिवार की सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर घेराबंदी शुरू की। एसओजी शामली में सदर कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायर झोंक दिया और जंगल की ओर भागने लगे। जिस पर पुलिस की ओर से की गई क्रॉस फायरिंग में दोनों युवकों के पैरों में गोली लगी जबकि बदमाशों की एक गोली पुलिसकर्मी को लगी। जिससे वह घायल हो गया।

 आसपास के जिलों से बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं-पुलिस

सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश शातिर लुटेरे हैं। जिन्होंने 3 दिन पहले शामली में भी एक महिला की चेन लूटी थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सोने की चेन, 18 हजार की नगदी, दो तमंचे, आठ कारतूस व कई गोलियों के खोखे भी बरामद किए हैं। यह दोनों ही बदमाश मयुनुदिन व इसराद उर्फ सईद है। एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हुए हैं। उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके लिए आसपास के जिलों को भी सूचित किया गया है।

UP Politics: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 6 वर्ष पूरे होने पर सपा नेता शिवपाल यादव की आई पहली प्रतिक्रिया

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox