होम / Loksabha Election 2024 Survey: लोकसभा चुनाव के लिए हुए सर्वे में यूपी में फिर एक बार BJP वापसी करती हुई दिख रही है, जानें-सपा-बसपा-कांग्रेस का हाल

Loksabha Election 2024 Survey: लोकसभा चुनाव के लिए हुए सर्वे में यूपी में फिर एक बार BJP वापसी करती हुई दिख रही है, जानें-सपा-बसपा-कांग्रेस का हाल

• LAST UPDATED : March 26, 2023

 UP Loksabha Election 2024 Survey: उत्तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। एक तरफ सरकार अपने किए गए कामों को गिनाने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने तीखी आलोचना की है। इसी बीच एक सर्वे सामने आया है उस सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव मे बीजेपी एक बार फिर वापसी करती हुई दिख रही है। हालांकि बीजेपी को भी झटका मिलता हुआ दिख रहा है।

 पूर्वांचल में कांग्रेस का नहीं खुल रहा खाता?

इस सर्वे के मुताबिक पूर्वांचल की 26 सीटों के आंकड़े चौंका रहे हैं। यहां की जनता को फिर से बीजेपी पर भरोसा होता हुआ दिख रहा है। पूर्वांचल में बीजेपी गठबंधन को 18-23, सपा गठबंधन को 01-03, बीएसपी को 00-01, वहीं  कांग्रेस का एक बार फिर बुरा हाल होता दिख रहा है उसे एक भी सीट नहीं मिलती हुई दिखाई दे रही है। कांग्रेस को 00- 00 सीट मिलती हुई दिखाई गई है।

पूर्वांचल में कुल सीटें- 26
बीजेपी+ – 18/23
एसपी+ – 01/03
बीएसपी- 00/01
कांग्रेस- 00/00
अन्य- 00/00

पश्चिमी यूपी में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं

इस सर्वे में पाया गया है कि पश्चिमी यूपी की 27 लोकसभा सीटों में जनता बीजेपी गठबंधन को 18 से 23 सीटें देती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं, समाजवादी पार्टी के लिए 2 से 5 सीटें ही हैं। इसमें बड़ी बात यह है कि इस सर्वे में वेस्टर्न यूपी में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल रही है।

 अवध में क्या है हाल?

इस सर्वे के अनुसार लोकसभा चुनाव में अवधी की कुल 23 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 18- 23, सपा गठबंधन को  00-01, बीएसपी को 00-01, कांग्रेस को 01-02 सीटें मिलती हुई दिखाई जा रही है।

अवध में कुल सीटें- 23
बीजेपी गठबंधन – 18-23
एसपीगठबंधन – 00-01
बीएसपी – 00-01
कांग्रेस – 01-02
अन्य – 00-00

 बुंदेलखंड में कौन मार रहा है बाजी?

बीजेपी गठबंधन – 03-04
एसपी गठबंधन- 00-01
बीएसपी- 00-01
कांग्रेस- 00-00
अन्य- 00-00

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को मिले थे 43.8% वोट

वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों पर नजर डालें तो इसमें बीजेपी गठबंधन को कुल 64 सीटें  मिली थी। इसके साथ ही बसपा को 10, सपा-रालोद को 5 और कांग्रेस को मात्र रायबरेली की एक सीट पर जीत मिली थी। वहीं वोट शेयर की बात करें तो साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा पर बीजेपी को 43.8 प्रतिशत जबकि सपा गठबंधन को 36.7 फीसदी वहीं बसपा को 12.9 प्रतिशत और कांग्रेस को 2.3 प्रतिशत वोट मिला था।

2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80सीटों में से बीजेपी को मिल रही इतनी सीट

इस सर्वे में यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर जब जनता का मूड जाना गया तो यह परिणाम निकलकर आया जिसमें प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 67-73, सपा गठबंमधन को 3-6 जबकि बीएसपी को 0-4 और कांग्रेस को 1-2 सीट मिलती हुई दिकाई जा रही है। वहीं अगर वोट फीसदी की बात करें तो  प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 63 फीसदी, सपा गठबंधन को 19 फीसदी, बीएसपी को 11 फीसदी जबकि कांग्रेस को 4 फीसदी और अन्य के खाते में 3 फीदी वोट हैं।

 CM के तौर पर किसका कार्यकाल बेहतर, जानें जनता का मूड

योगी आदित्यनाथ- 42 प्रतिशत

कल्याण सिंह- 17 प्रतिशत

मायावती- 15 प्रतिशत

यूपी में योगी आदित्नाथ का कामकाज कैसा है?
इस सर्वे में यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ के कामकाज के बारे में जब लोगों से सवाल किया गया तो लोगों ने 52% लोगों ने काम को बहुत बेहतर बताया जबकि 27% लोग ने संतोषजनक और 21% लोगों ने बेहद खराब बताया है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox