होम / Gorakhpur Police will Set Up Chaupal: गोरखपुर पुलिस गांव व मोहल्लों में  लगाएगी चौपाल

Gorakhpur Police will Set Up Chaupal: गोरखपुर पुलिस गांव व मोहल्लों में  लगाएगी चौपाल

• LAST UPDATED : December 14, 2021

इंडिया न्यूज, गोरखपुर:

Gorakhpur Police will Set Up Chaupal पुलिस की चौपाल अब थानों की बजाय गांव व मोहल्ले में लगेगी। जहां पर ज्यादा विवाद होगा नामित अधिकारी वहां पहुंचकर समस्या का निस्तारण करेंगे। विधान सभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गयाा है। एसएसपी का कहना है कि इस व्यवस्था से लोगों को ज्यादा राहत मिलेगी।

हर बुधवार को लगती है चौपाल Gorakhpur Police will Set Up Chaupal

हर बुधवार को पुलिस की चौपाल व वादी दिवस थानों पर लगती रही है। नामित नोडल अधिकारी सुबह 11 बजे से लेकर रात में 11 बजे तक थाने में रुककर वहां पहुंचे लोगों की फरियाद सुनकर मामले का निस्तारण कराते थे। फरियादी और पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी होने से नोडल अफसर दोनों पक्षों को सुनकर फैसला लेते हैं। नई व्यवस्था के तहत थानावार ऐसे गांव व मोहल्ले का चयन किया जा रहा है।

इन स्थानों पर लगाई जाएगी चौपाल Gorakhpur Police will Set Up Chaupal

जहां पूर्व में चुनाव के दौरान विवाद हो चुका है, पार्टीबंदी ज्यादा हो। जातीय तथा अन्य तरह के संघर्ष की आशंका हो। प्राथमिकता के आधार पर पहले वहां चौपाल लगाई जाएगी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि चौपाल में संभ्रात व्यक्ति, पूर्व जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी सहित अन्य को शामिल किया जाएगा। नोडल अधिकारी के साथ चौकी प्रभारी, बीपीओ व चौकीदार भी मौजूद रहेंगे।

चौपाल में करेंगे यह कार्रवाई Gorakhpur Police will Set Up Chaupal

– गांव में हुए अपराध के बारे में पुलिस पीड़ित व अभियुक्त से जानकारी लेगी।

– लाइसेंसी असलहा धारकों की जांच, उनके साथ गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

– मोहल्ले में सक्रिय अलग-अलग गुट के लोगों से पुलिस बात करेगी।

– भूमि विवाद, राजनैतिक, जातीय सहित अन्य विवादों में कार्रवाई होगी।

Read More: Muslim Turned Hindu Jitendra Narayan Singh Tyagi : मुस्लिम से हिंदू बने शिया जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने दिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox