होम / Hathras case: अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान – बीजेपी पर झूठा वादा करने का लगाया आरोप

Hathras case: अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान – बीजेपी पर झूठा वादा करने का लगाया आरोप

• LAST UPDATED : March 28, 2023

(Akhilesh Yadav gave a big statement in the Hathras case): कुछ दिनों से सारस को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर जुबानी हमला करते रहे हैं।

इसी बीच उन्होंने हाथरस मामले (Hathras Rape Case) को लेकर बीजेपी सरकार पर झूठा वादा करने का आरोप लगाया हैं। बता दे हाथरस में दलित युवती से रेप और हत्या के मामले में यूपी ने बीते दिनों तीन आरोपियों को बरी कर दिया था।

  • बीजेपी पर झूठे वादे का लगाया आरोप
  • पीड़िता के भाई ने कहा – ठाकुर और ब्राह्मण जो चाहें वो कर सकते
  • चार युवकों को आरोपी करार दिया गया

बीजेपी पर झूठे वादे का लगाया आरोप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ‘हाथरस की बेटी’ के परिवार को नौकरी देने व प्रतिस्थापित करने के झूठा वादा किया गया, लेकिन अब उन्हें दौड़ाया जा रहा है। आगे कहा, “ये प्रताड़ना और अपमान भी किसी मानसिक बलात्कार या मनोबल की हत्या से कम नहीं है।”

दरअसल, एससी-एसटी कोर्ट ने मुख्य आरोपी संदीप सिंह को हत्या का दोषी माना था। जबकि बाकी तीन को हत्या का दोषी मानने से इंकार कर दिया है। हालांकि जब ये घटना हुई थी तो बीजेपी सरकार ने परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया था।

पीड़िता के भाई ने कहा – ठाकुर और ब्राह्मण जो चाहें वो कर सकते

कुछ दिनों पहले आए फैसले में पीड़िता के भाई ने कहा था, “उन्हें वहीं न्याय मिला है जो एक दलित को मिलना चाहिए। वह आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। पीड़िता के भाई ने आगे कहा कि फैसला हमारी जाति के हिसाब से है और ठाकुर और ब्राह्मण जो चाहें, कर सकते हैं और वे इससे बच भी जाएंगे।”

चार युवकों को आरोपी करार दिया गया

बता दें कि सितंबर 2020 में पश्चिमी यूपी के हाथरस जिले में एक 19 वर्षीय दलित युवती की कथित तौर पर रेप और हत्या कर दी गई थी। इस मामले में युवती के गांव की चार युवकों को आरोपी करार दिया गया। इस मामले में रवि (35), लवकुश (35), संदीप सिंह (20) और रामू (26) को आरोपी बनाया गया था।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox