उमेश पाल अपहरण मामले में मुख्य अभियुक्त माफिया अतीक अहमद समेत 3 अभियुक्तों को एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं इस मामले में 7 अन्य आरोपियों को बरी किया गया है। ये फैसले के दौरान अतीक अहमद कोर्ट में मौजूद था। उसे साबरमती जेल से कल प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया था। इस मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है. प्रदेश में कानून के हिसाब से अपराधियों को सजा मिल रही है।
उमेश पाल अपहरण मामले में मुख्य अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को सजा मिलने के बाद केशव मौर्य ने ट्वीट किया। केशव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यूपी का माहौल अपराध करने वालों को क़ानून के तहत सजा दिलाने का बन चुका है!’ वहीं अब अतीक को साबरमती जेल ले जाने की तैयारी की जा रही है. एमपी/एमएलए कोर्ट ने अतीक समेत 3 और को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतीक को कल साबरमती जेल से वापस लाया गया था।
यूपी का माहौल अपराध करने वालों को क़ानून के तहत सजा दिलाने का बन चुका है!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 28, 2023
उमेश पाल अपहरण मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद को सजा मिली है। इस मामले को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ड्राइव चलाकर अपराधियों का सफाया कर रही है। समाचार एजेंसी से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कहा कि ‘हमारी सरकार ड्राइव चलाकर अपराधियों का सफाया कर रही है और कोर्ट से गुहार लगाई जा रही है कि हर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। लोगों का मानना है कि राज्य में भयमुक्त माहौल बनेगा।
Also Read: उमेश पाल अपहरण मामले पर बोले डिप्टी सीएम पाठक, कहा- ड्राइव चलाकर अपराधियों का सफाया कर रही सरकार
Atiq Ahemad Case: सजा मिलने के बाद वापस अतीक अहमद को ले जाया जाएगा साबरमती जेल, तैयारियां पूरी