होम / Banda : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का स्वास्थ्य और बिजली अधिकारियों को निर्देश, बोले – सभी को बिजली और स्वास्थ्य सुविधा देना अहम मुद्दा

Banda : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का स्वास्थ्य और बिजली अधिकारियों को निर्देश, बोले – सभी को बिजली और स्वास्थ्य सुविधा देना अहम मुद्दा

• LAST UPDATED : March 28, 2023

(Deputy CM Brijesh Pathak’s instructions to health and electricity officials): उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार बांदा (Banda) में जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किया गया।

  • युद्ध स्तर पर कार्य करने के दिये निर्देश
  • बिजली भुगतान नही किया तो लगेगा पेनाल्टी
  • उप मुख्यमंत्री ने दिया कमेटी बनाने का निर्देश
  • सीएचसी एवं पीएचसी संचालित की जानकारी ली
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

युद्ध स्तर पर कार्य करने के दिये निर्देश

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार बांदा में जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किया गया। इस बैठक में जल-जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए खटान पाइप पेयजल परियोजना में कनेक्शन के विषय में जानकारी दी गई। इससे सम्बन्धित संस्था एल0एन0टी0 को कार्य में प्रगति लाने हेतुु मैन पाॅवर बढाकर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये।

बिजली भुगतान नही किया तो लगेगा पेनाल्टी

मा0 जनप्रतिनिधिगणों ने बताया कि इस संस्था द्वारा सड़के खोदकर पाइप लाइन डालने के कार्य केे पश्चात सड़क मरम्मत का कार्य नही पूर्ण किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया और कहा कि यदि सड़कों के मरम्मत कार्य को शीघ्र कराकर मूल रूप बनाया जायेगा। अन्यथा संस्था का भुगतान नही किया जायेगा और पेनाल्टी भी लगायी जायेगी।

उप मुख्यमंत्री ने दिया कमेटी बनाने का निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी महोदया को निर्देशित किया कि एक कमेटी बना दी जाए। जो कि सड़कों का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य को पूर्ण करायें। बैठक में सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा माह मई तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि तय समय सीमा के अन्तर्गत हर-घर जल योजना में जल पहुंचाया जाए।

सीएचसी एवं पीएचसी संचालित की जानकारी ली

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में कितनी सीएचसी एवं पीएचसी संचालित उसकी जानकारी दी। इसके साथ में कितनी निर्माणाधीन है तथा कितने सब सेन्टर, हेेेल्थ वेलनेश सेन्टर हैं। जिसमें अवगत कराया गया कि 08 सीएचसी, 51 पीएचसी, जिसमें 02 पीएचसी निर्माणाधीन हैं। जिन्हें शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सब सेन्टर 306 तथा वेलनेश सेन्टर 130 है, जो फक्शनिंग हैं। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 02 वर्ष से विद्युत कनेक्शन नही दिया गया। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि नोटिस जारी करते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत, एक्सियन आरईएस तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा की जवाबदेही तय की जाये। इसके साथ ही पता करे की अभी तक विद्युत कनेक्शन में इतना विलम्ब किस कारण किया गया।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox