होम / Indo – Nepal Border : सोनौली सीमा पर फर्जी वीजा के साथ अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, 4 पासपोर्ट बरामद, जानिए पूरी कहानी

Indo – Nepal Border : सोनौली सीमा पर फर्जी वीजा के साथ अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, 4 पासपोर्ट बरामद, जानिए पूरी कहानी

• LAST UPDATED : March 29, 2023

(US citizen arrested with fake visa at Sonauli border): भारत नेपाल के सोनौली सीमा (Indo – Nepal Border) पर इमीग्रेशन की टीम ने फर्जी वीजा के साथ अमेरिका नागरिक को गिरफ्तार किया।

14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर आज इमिग्रेशन की टीम ने फर्जी वीजा के साथ एक अमेरिकन नागरिक को गिरफ्तार किया है। सोनौली पुलिस ने जिस अमेरिकन नागरिक को पकड़ा उसका नाम एरिक डेनियल बैकविथ है।

इसके खिलाफ धारा 419, 420,467,468,471 व 14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस इसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के गिरफ़्तारी में पकड़ा गया युवक अमेरिका का नागरिक है जो आज सोनौली सीमा से कूट रचित तरीके से बनाया गया फर्जी वीजा दिखाकर नेपाल जाने के फिराक में था। उसी दौरान इमीग्रेशन की टीम ने जांच के द्वारा इसको पकड़ लिया।

अमेरिकन नागरिक एरिक डैनियल बैकविथ का वीजा और पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गई थी। जिस वजह से पुलिस ने उसे पकड़ा है।

अनिधिकृत रूप से भारत मे किया था प्रवेश

जिसके बाद वह मोबाइल ऐप से तैयार कर कूट रचित करके वीजा एक्सपायरी डेट को परिवर्तित कर सोनौली इमिग्रेशन के माध्यम से नेपाल जाने के फिराक में था। सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकन नागरिक से पूछताछ में जुटी हुई है।

जबकि सोनौली पुलिस ने इसके खिलाफ अवैध रूप से प्रवेश करने, अनिधिकृत रूप से भारत मे प्रवेश करने, पुराने पासपोर्ट, पुराने भारतीय वीजा को नष्ट करने तथा कूट रचित वीजा के फोटो को दिखाकर भारत से बाहर जाने का प्रयास करने मामले में विधिक कार्यवाही की हई है।

इसके साथ ही उसके खिलाफ धारा 419,420,467,468,471 व 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

also read- कन्या पूजन में शामिल मुस्लिम समाज की दो कन्या, डीएम ने पैर धूल कर लिया आशीर्वाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox