होम / Population Control Law : “दो बच्चे ही अच्छे”, जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के बैनर तले महिलाओं ने चलाया अभियान

Population Control Law : “दो बच्चे ही अच्छे”, जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के बैनर तले महिलाओं ने चलाया अभियान

• LAST UPDATED : March 29, 2023

(Women launched signature campaign): यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले महिलाओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।

इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में अपने-अपने हस्ताक्षर किए।

संयोजक गौरी पाठक ने दी जानकारी

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की कार्यक्रम संयोजक गौरी पाठक ने बताया कि हम चाहते हैं की जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लागू हो। इसके लिए हम 2 महीने से रोजाना अभियान चला रहे हैं। इसके लिए हम घर – घर जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं। उनको बता रहे है कि “बच्चे कम होने चाहिए और यह कानून बनना चाहिए।”

आगे कहा कि इसके लिए हमें समर्थन चाहिए। आगे कहा कि “जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हमारे संसाधन सीमित हैं। इसके चलते हम जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे हैं और यह सभी पर लागू होना चाहिए।”

संतुलन बनाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरुरी

वही जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के हस्ताक्षर अभियान में डॉ आशा राठी ने हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि इस अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर लगातार भीड़ और जाम की समस्या देखने को मिल रही है, लेकिन इसके समाधान के लिए सरकार को भी सचेत होकर उपाय करना होगा। इसके लिए भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना होगा ताकि संतुलन बना रहे।

फाउंडर अशरफी ने भी दिया समर्थन

वही जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यक्रम में हस्ताक्षर करते हुए अशरफी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हमने हस्ताक्षर किए हैं। हम चाहते हैं कि यह कानून लागू हो, बच्चे कम होने चाहिए।

ALSO READ- सोनौली सीमा पर फर्जी वीजा के साथ अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, 4 पासपोर्ट बरामद, जानिए पूरी कहानी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox