होम / Uttarakhand : लक्सर में बसेड़ी मार्ग पर एकजुट हुए J K टायर फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी का हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला

Uttarakhand : लक्सर में बसेड़ी मार्ग पर एकजुट हुए J K टायर फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी का हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला

• LAST UPDATED : March 30, 2023

(Commotion of former workers of JK Tire factory united on Basedi Marg in Luxor): उत्तराखंड (Uttarakhand) के लक्सर के बसेड़ी मार्ग पर आज दोपहर क्षेत्र की J K टायर्स लिमिटेड नामक औद्योगिक संस्थान के VSS प्राप्त पूर्व कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन के विरुद्ध हंगामा किया गया। जिसके विरोध में धरना-प्रदर्शन को अंजाम दिया गया।

  • क्या है पूरा मामला
  • भर्ती प्रक्रिया में किया जा रहा दरकिनार

क्या है पूरा मामला

दरअसल, औद्योगिक संस्थान के पूर्व कर्मचारियों के मुताबिक औद्योगिक संस्थान द्वारा 500 कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। मगर उन्हें VSS के तहत भर्तियों में प्रबंधन द्वारा वरीयता दिए जाने की शर्त के बावजूद मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

भर्ती प्रक्रिया में किया जा रहा दरकिनार

विरोध जता रहे कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें वर्ष 2016 के दौरान VSS मानकों के तहत औद्योगिक संस्थान प्रबंधन द्वारा अपनी खस्ताहाल आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए भविष्य में होने वाली भर्तियों के दौरान वरीयता दिए जाने की शर्त रखी गई थी।

मगर वर्तमान में आर्थिक स्थिति बहाल होने के बावजूद भी भर्ती प्रक्रिया में उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। जिसे लेकर उनके द्वारा एकजुट होकर इसका विरोध जताया जा रहा है।

also read- कांग्रेसियों ने दिखाए गृहमंत्री को काले झंडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो वॉयरल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox