होम / UP Nikay Chunav: 2017 के मुकाबले 2023 में यूपी निकाय चुनाव में बढ़े 96 लाख वोटर्स,चुनाव की तारीख पर आया ये अपडेट

UP Nikay Chunav: 2017 के मुकाबले 2023 में यूपी निकाय चुनाव में बढ़े 96 लाख वोटर्स,चुनाव की तारीख पर आया ये अपडेट

• LAST UPDATED : April 3, 2023

UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर हलचल तेज हो गई है। बात अगर करें नगरीय निकाय चुनावों में पिछले 2017 के चुनावों के मुकाबले 2023 में 96 लाख से अधिक नए वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे। ये बढ़े हुए मतदाताओं की जानकारी प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार (UP Election Commisssioner Manoj Kumar) ने दी है।

राज्य चुनाव आयुक्त ने अपने दिए बयान में कही ये बात

निर्वाचन आयुक्त ने अपने बयान में कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2017 के मुकाबले 2023 में होने वाले निकाय चुनाव में 96 लाख 36 हजार 280 नये मतदाता बने हैं। अब राज्य में निकाय चुनाव 2023 के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 4,32,31,827 हो गयी है। जबकि 2017 में हुए चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 3,35,95,547 थी। इस तरह 96,36,280 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। कुमार ने बताया कि 21,23,268 मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने जानकारी ये भी कहा कि एक जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले चार लाख 33 हजार 88 नये मतदाता पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

अप्रैल के पहले पखवाड़े में नगरीय निकाय चुनाव की हो सकती है घोषणा

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण(OBC Reservation) को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आगे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। राज्‍य में कुल 762 नगर निकाय हैं लेकिन दो निकायों में कानूनी अड़चन है। फिलहाल यूपी सरकार(UP government) ने 17 नगर निगम की 199 नगर पालिका परिषद की और 544 नगर पंचायतों की आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी थी। जिसके लिए 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि अप्रैल के पहले पखवाड़े में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा की जा सकती है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox