होम / Ballia:यहां तीन लोगों के घरों में लाखों के आभूषण व नगदी चोरी

Ballia:यहां तीन लोगों के घरों में लाखों के आभूषण व नगदी चोरी

• LAST UPDATED : April 4, 2023

Ballia: ख़बर उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बलिया(Ballia) जिले से है। जहां पर शहर में एक बार फिर चोरों का आतंक बढ़ने लगा है। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिखरा गांव के मोती नगर में एक थाना अध्यक्ष के आवास समेत तीन लोगों के घरों में लाखों के आभूषण व नगदी चोरी हुआ है। दो मकानों में 3 लोगों के आवासों का ताला तोड़कर चोरों ने अपना शिकार बनाया है। इस घटना में एक पुलिस इंस्पेक्टर और दो अकाउंटेंट के घरों में रखा आभूषण व नगदी एवं वस्त्र आदि भी उठा ले गए। इस घटना से आसपास के लोगों हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर छानबीन में जुटी है।

पीड़ित घटना के वक्त गांव से थे बाहर

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के एकाउंटेंट घर में बड़ी चोरी हुई है। पीड़ित रमेश यादव अकाउंटेंट की माने तो 1 अप्रैल को अपने पूरे परिवार के साथ निजी काम से पैतृक गांव हसनपुरा विसौली गए थे। जब वह 3 अप्रैल को दोपहर में घर आये तो घर के कमरों की हालत देख आंखे फटी की फटी रह गयी। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी, बक्सा दरबान सब खुला हुआ था। पीड़ित अकाउंटेंट की माने तो घर मे अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घर मे रखे 65 हज़ार रुपये नदगी और कीमती जेवरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।

तत्काल मामले की पुलिस को दी गई सूचना

इसकी शिकायत तत्काल पुलिस को दिया मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल किया। बताया लिखित शिकायत भी दे दिया है। पीड़ित अकाउंटेंट की माने तो केवल हमारे यहां ही नहीं बल्कि हमारे घर से कुछ दूरी पर एक और मकान में चोरी हुई है जिसमें एक दरोगा जी भी रहते हैं। बताया उस मकान के कुछ किरायेदार रहते हैं जिनके घर मे चोरी की घटना हुई है।

Umesh Pal Case: अतीक के बहनोई के बाद बहन आयशा के परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, गुड्डू मुस्लिम को शरण देना पड़ा भारी,जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox