होम / IPL 2023: आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन लेने वाले किक्रेटर बन गए है ये खिलाडी

IPL 2023: आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन लेने वाले किक्रेटर बन गए है ये खिलाडी

• LAST UPDATED : April 6, 2023

Most IPL Wickets:  युजवेंद्र चहल ने बीती रात 5 अप्रैल को हुए IPL मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट लेकर वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में दिग्गज श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा।

लसिथ मलिंगा ने अपने IPL करियर में 122 मुकाबले खेलते हुए 170 विकेट चटकाए थे। वहीं, चहल के IPL विकटों की संख्या अब 171 हो गई है। चहल को यहां तक पहुंचने के लिए 133 IPL मैच लगे। पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा उनके 171वें शिकार बने।

ये खिलाड़ी है नंबर 1

सबसे ज्यादा IPL में विकेट लेने का रिकॉर्ड विंडीज फास्ट बॉलर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने 161 IPL मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं। वही वह, पिछले सीजन तक IPL का हिस्सा थे, अब वह IPL को अलविदा कह चुके हैं। अब चहल के पास सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है। यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 13 विकेट की दरकार है। संभवतः वह इसी सीजन में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले  गेंदबाज

ड्वेन ब्रावो: 183 विकेट
युजवेंद्र चहल: 171 विकेट
लसिथ मलिंगा: 170 विकेट
अमित मिश्रा: 166 विकेट
आर अश्विन: 159 विकेट
पीयूष चावला: 157 विकेट
भुवनेश्वर कुमार: 154 विकेट
सुनील नरेन: 153 विकेट
हरभजन सिंह: 150 विकेट
जसप्रीत बुमराह: 145 विकेट

ये भी पढ़ें:- Saffron Water: केसर के पानी से शरीर के मिलते है ये गजब के फयादे, जाने पूरी जानकारी

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox