Dehradun News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत यस बैंक के सहयोग से जेके टायर लिमिटेड कंपनी द्वारा स्थापित एक स्वास्थ्य एटीएम का उद्घाटन किया। सचिवालय औषधालय में हेल्थ एटीएम के अलावा विधानसभा औषधालय और टनकपुर में 2 और अस्पताल खोले।
Uttarakhand | We believe in the judicial system of India. We have warned those who are practising illegal encroachment in the state. If they will not stop, the government will take the required action against them: CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/U2FmwAzaVX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 6, 2023
इन हेल्थ एटीएम के माध्यम से आम जनता स्वयं अपने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण कर सकती है। जिनमें हीमोग्लोबिन स्तर, टीएलसी और डीएलसी, रक्त शर्करा, रक्तचाप, यूरिक एसिड, कॉलेस्ट्रॉल, एचबीएसी, रक्त समूह, लिपिड प्रोफाइल, ट्राईगिलसाइड, लाइकोप्रोटिन, प्रेगनेंसी जांच तथा गुर्दा जांच जैसे 72 परीक्षण शामिल हैं। हेल्थ एटीएम पर जाँच की सुविधा निशुल्क रहेगी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हेल्थ एटीएम की जाँच के नतीजों के आधार पर स्वयं औषधि ना लें और रिपोर्ट असामान्य आने पर डॉक्टरी सलाह लें। इसके अलावा, प्रदेश के सभी ब्लॉकों में इंडियन ऑयल कॉरपोरशन लिमिटेड के सौजन्य से 40 ट्रू नेट मशीनें भी लगायी गयी हैं जिनकी सहायता से तपेदिक, कोविड तथा अन्य रोगों की जांच की जा सकेगी। ये मशीनें राज्य के 40 दूरस्थ स्थानों में क्रियाशील रहेंगी।
इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने आईओसीएल, यस बैंक तथा जेके टायर के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किये गये। मुख्यमंत्री ने कंपनियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सुविधाओं से ना सिर्फ लोगों के धन की बचत होगी बल्कि उनसे लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: देवभूमि का बदला मंजर, सरकारी जमीन पर अवैध स्मारकों ने बढ़ाई प्रशासन की परेशानियाँ, जानें पूरी खबर