Bareilly Conclave: इंडिया न्यूज का कारवां पहुंचा है आज बरेली। जहां पर तमाम विषयों पर चर्चा होगी। इस कड़ी में आज बरेली अधिवेशन में डॉ अरुण सक्सेना पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस साल 35 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। किसी भी नए विकास के काम को लेकर NOC देने के लिए कार्रवाई तेज है। अलग सेल बना कर किया जा रहा काम। उन्होंने कहा कि नई टेक्नॉलॉजी से हो रही लगाए गए पेड़ों की गिनती। कोरोना काल में दिखा ऑक्सीजन का महत्व।
डॉ अरुण सक्सेना ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि पिछली बार से ज्यादा सीटों पर विजय होगी। पिछली बार से ज्यादा मेयर जीतेंगे। बीजेपी ने कभी नहीं की हिंदू मुसलमान। उन्होंने कहा कि सभी का किया विकास। राशन सभी को दिया जा रहा। गैस सभी को दिया गया। सबका साथ सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे। अल्पसंख्यक वर्ग भी बीजेपी के साथ। सरकार की इमानदारी पर मिल रहा वोट। धीरे धीरे कर रहे विकास का काम। धीरे धीरे कर रहे विकास का काम। स्वार सीट को लेकर कहा कि स्वार सीट पर मंथन के बाद मिलेगा टिकट। हिंदू मुसलमान पर नहीं मिलेगा टिकट। उन्होंने आगे कहा कि एनसीईआरटी पर कोई जानकारी नहीं। घर वापसी अपने आप करने पर कोई नुकसान नही।