Bareilly Conclave: इंडिया न्यूज का कारवां पहुंचा है आज बरेली। जहां पर तमाम विषयों पर चर्चा होगी। इस कड़ी में आज बरेली अधिवेशन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे। उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की। उन्होंने यहां पर कहा कि सभी नेताओं को संविधान के नियमो का करें पालन। आलोचना करना सबसे आसान काम होता है। देश के समाज के लिए काम करते है राजनेता। उन्होंने कहा कि देश के समाज के लिए काम करते हैं राजनेता। अपने सीमा का कोई नहीं कर सकता उलंघन।
उन्होंने कहा कि देश को चलाने के लिए संविधान धर्मग्रंथ। स्पीकर का पद सभी के लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि सरकार का अधिकार है कि अच्छा काम करे। विपक्ष का काम साकारात्मक आलोचना करे। उन्होंने कहा कि बात करना सही लेकिन अभद्र बात करने का अधिकार नहीं। स्पीकर की जिम्मेदारी सभी को बराबर देखना होता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेरे लिए सारे विधायक बराबर हैं।
बार बार सदन में हो रहे बवाल को लेकर उन्होने कहा कि सभी सदस्यों को देखती है जनता। विधान सभा में विधायक उठाएं जनता का सवाल। उन्होंने कहा कि 1 साल में विधानसभा मे हो रही अच्छी डिबेट विधायकों की बढ़ी उपस्थिति।विधायकों को खराब का कहना गलत होगा। टेलिविजन को लेकर उन्होंने कहा कि टीवी भी दिखाए पॉजिटिव खबरें। अपने पास के अधिकारियों को लेकर कहा कि मेरे पास 85 लोग लॉ से जुड़े, 15 लोग पीएचडी होल्डर हैं। 4 सत्र में सिर्फ 36 मिनट स्थगित हुआ विधान हाउस। विधायकों के सदन में फोन के प्रयोग को लेकर कहा कि सत्र के दौरान विधायक नही करते फोन का इस्तेमाल।
Also Read: Bareilly Conclave: मंत्री अरुण सक्सेना ने लिया हिस्सा, बताया किसे मिलेगा स्वार सीट पर बीजेपी से टिकट