इंडिया न्यूज: (Administration alert on Chardham Yatra) चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य पशुपालन अधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही दुकानदारों को तत्काल लाईसेंस बनवाने को कहा गया है।
उत्तराखंड में अगले महीने से चारधाम यात्रा शुरु होने जा रही है। जिसे लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। लगातार यात्रा को लेकर सरकार द्वारा रोज नए- नए अपडेट सामने आ रहे है। वहीं अब खबर उत्तरकाशी से है। जहां पर चार धाम यात्रा की तैयारियों को देखते हुए मुख्य पशुपालन अधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया एवं कमियां मिलने पर दुकानदारों को चेतावनी दी गयी।
पशुपालन अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित होने वाली मीट की दुकानों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। दुकानें बिना लाईसेंस के संचालित की जा रही है और बकरे एवं मुर्गियां विना मेडिकल जांच के काटी जा रही है। इस लिए दुकानदारों को तत्काल लाईसेंस बनवाने को कहा गया है।