इंडिया न्यूज: (Driver was seen using the phone with one hand while steering) देहरादून-हरिद्वार रूट के बीच रोडवेज बस के एक ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे चालक एक हाथ से स्टेयरिंग थाम और दूसरे हाथ से फोन इस्तेमाल करते नजर आ रहा है।
रोडवेज बसों के ड्राइवरों की लापरवाही पब्लिक की जान पर भारी पड़ रही है। देहरादून-हरिद्वार रूट के बीच रोडवेज बस के एक ड्राइवर का ड्राइविंग करने के दौरान लगातार फोन का इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ड्राइवर हाईवे पर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बस चलाते हुए कभी फोन पर बात कर रहा है तो कभी मैसेज पढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो बस में सवार एक यात्री ने बनाया है।
वहीं, हरिद्वार रोडवेज के एजीएम प्रतीक जैन का कहना है कि वीडियो के जरिए ड्राइवर की लापरवाही का मामला संज्ञान में आया है। उच्च अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि हाल ही में देहरादून से मसूरी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी थी। जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस बस दुर्घटना में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई थी।