Uttarakhand News: 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होगी। जिसके लिए केदारनाथ हेली सेवा की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। आईआरसीटीसी(IRCTC) पर आज दोपहर 12 बजे से हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग खोल दी जाएगी, लेकिन हेली टिकट बुक कराने के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के टिकट की बुकिंग नहीं होगी। एक समय में एक ई-मेल आईडी से छे सीट और समूह में यात्रा करने पर बारह सीटों की बुकिंग कर सकते हैं। पूरे यात्रा काल में एक आईडी पर 2 बार ही टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
हेली टिकट बुकिंग के लिए www.heliyatra.irctc.co.in पर जा कर सकते है । जिसके लिए सबसे पहले आपको लॉग इन आईडी बनानी पड़ेगी, उसके बाद ही बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खुलेगी। यात्री पूछी गई जानकारी दे टिकट बुक कर सकते है। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर पर टिकट बुक होगा।
हेली सेवा का रूट एक तरफा दोनों तरफ का किराया
फाटा से केदारनाथ 2750 5500
सिरसी से केदारनाथ 2749 5498
गुप्तकाशी से केदारनाथ 3870 7740
ये भी पढ़ें:- Delhi To Dehradun Expressway: अब दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र 2 घंटे मे सडक मार्ग से होगा संभव- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी