इंडिया न्यूज: (Drinking raisin water daily will be beneficial for health): किशमिश का प्रयोग लगभग हर घर में किया जाता है। वहीं कोई इसे ड्राइफ्रूट के रूप में प्रयोग करता है, तो कोई स्वीट डिश की गार्निशिंग के लिए इसका इस्तेमाल करता है। जहां किशमिश के फायदे तो आप सभी को पता है। पर क्या आप जानते हैं कि किशमिश के पानी में कितना पोषण होता है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अगर रोजाना सूबह आप इस को खाली पेट पियोगे तो अपको होंगे बहुत फायदे। बता दें 10-12 किशमिश हर रात को पानी में भिगो कर रख दे और सुबह उठकर इस के पानी का सेवन करें। आज हम बताते हैं आपको इसके फायदें।
त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है किशमिश का पानी। क्योंकि इसका सेवन करने से शरीर में से सभी हानिकारक विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। फिर इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर दिखता है। जिसे अपकी त्वचा साफ होने लगती है। किशमिश में मौजूद फ्लेवेनॉइड्स एंटी ऑक्सीडेंट इसे दूर करने में मदद करते हैं।
इम्यूनिटी को करता है बूस्ट
किश्मिश् में सबसे ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी माना जाता है, क्योंकि ये हमारे स्ट्रिस को कम कर के इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मदद करता है।
डिटॉक्स होती है बॉडी
किशमिश के पानी से खून भी साफ रहता है और पेट भी पूरी तरह साफ हो जाता है। इससे हमारा लीवर भी ठीक रहता है और शरीर में कोइ बीमारियां नहीं होती है।
यदि किसी के गैस और कब्ज की परेशानी है तो ऐसे लोगों के लिए भी सुबह से किशमिश का पानी पीना फायदेमंद रहता है। किशमिश का पानी से पाचन, मेटाल्जिम के स्तर को कम रखता है जबकि इससे गैस और कब्ज की समस्या से भी राहत मिलती है।
ये भी पढ़ें- Preity Zinta: Preity Zinta को दो हादसों ने झकझोर दिया, जिसके बाद शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट