होम / Pauri News: कोरोना से निपटने के लिए जिला अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल, व्यवस्थाएं मिली चाक-चौबंद

Pauri News: कोरोना से निपटने के लिए जिला अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल, व्यवस्थाएं मिली चाक-चौबंद

• LAST UPDATED : April 10, 2023

इंडिया न्यूज: (Mock drill in the district hospital to deal with Corona) कोरोना से निपटने के आज जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की।

खबर में खास:-

  • कोरोना से निपटने के आज जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई
  • कोरोना की परिस्थिति उत्पन्न होने से पहले उसकी रोकथाम
  • मॉक ड्रिल के दौरान व्यवस्थाओं को चेक किया

कोरोना की परिस्थिति उत्पन्न होने से पहले उसकी रोकथाम

जनपद पौड़ी जिले के मुख्यालय में आज कोरोना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही। बता दें, सोमवार को जिला अस्पताल प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की। जिसके चलते मॉक ड्रिल के दौरान मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सही पाई गई। वहीं कोरोना मरीज को एंबुलेंस से चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में ले जाने तथा उसका उपचार करने को लेकर अपनाई जाने वाली पद्धति का अभ्यास किया गया। ताकि कोरोना की परिस्थिति उत्पन्न होने से पहले उसकी रोकथाम की जा सके।

मॉक ड्रिल के दौरान व्यवस्थाओं को चेक किया

चिकित्सा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुमार आदित्य तिवारी ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान व्यवस्थाओं को चेक किया गया। साथ ही जिला अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए 17 बेड कोविड मरीजों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। बताया कि 4 बेड मैं ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही कल भी जिला अस्पताल में मॉकटेल की जाएगी।

Also Read: Sitarganj News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या पहुंचे सितारगंज, धामी सरकार को लेकर कही ये बात…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox