UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज में गर्मी देखी जा रही है। पूरब से लेकर पश्चिम तक पारा लगातार बढ़ रहा है। मार्च के अंत में और अप्रैल की शुरुआत में बारिश ने तापमान मे बढ़ोत्तरी नही होने दी थी। अब एक बार फिर से पारा बढ़ने से लोगों को दिक्कतो का सामना कर पड़ रहा है। पूर्वांचल में लू के थपेड़े चलने से गर्मी बढ़ने लगी है। वहीं मौसम विभाग का कहना है आने वाले समय में इससे निजात मिलने की कोई भी संभावना नहीं है। आईएमडी की माने तो अभी ये गर्मी का रूझान मात्र बस है। आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि देखी जाएगी।
मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लू के थपेड़े चलने की संभावना है। विभाग की माने तो हवा की गति 35-40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। इससे आम लोगो को बचने की सलाह देते हुए विभाग ने कहा कि बाहर निकलने से बचें। ग्रामीण इलाकों में दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है। लोग सुबह और दोपहर को निकला उचित समझ रहे हैं।
आईएम डी का मानना है कि राजधानी में मौसम साफ रहेगा राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं आज सोमवार को नोएडा और गाजियाबाद में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं वाराणसी में मौसम गर्म रहेगा। यहां पर अधिकतम तापमान 32 तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है।